अमित कुमार
अंबाला कवरेज @ अंबाला। हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री श्री अनिल विज ने कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला पर तंज कसते हुए कहा कि “उमर अब्दुल्ला को देश की राजनीति का ज्ञान नहीं है इनका ध्यान ज्यादा पाकिस्तान की तरफ है“। उन्होंने कहा कि “अनुच्छेद 370 हरि सिंह जी ने नहीं लगाई थी, हरि सिंह जी ने उस विलय पत्र पर हस्ताक्षर किए थे, जिस पर 565 रियासतों ने हस्ताक्षर किए थे, उसमें एक भी अक्षर इधर से उधर नहीं था”। श्री विज आज मीडिया कर्मियों द्वारा कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला द्वारा दिए गए बयान कि अनुच्छेद 370 कश्मीरियों को बचाने के लिए नहीं, अनुच्छेद 370 जम्मू के लोगों को पंजाब के लोगों से बचाने के लिए था के संबंध में पूछे गए सवाल का जवाब दे रहे थे। उन्होंने कहा कि अनुच्छेद 370 तो जवाहरलाल नेहरू के प्रधानमंत्री रहते उस समय की कांग्रेस सरकार ने इनके दादा श्री शेख अब्दुल्ला को खुश करने के लिए कश्मीर को स्पेशल दर्जा दिया गया था। मंत्री अनिल विज ने उमर अब्दुल्ला को ऐसे विषयों पर पहले थोड़ा पढ़ लेने की नसीयत दी। विज ने कांग्रेसियों द्वारा उमर अब्दुल्ला के ब्यान का समर्थन देने पर कहा की अनुच्छेद 370 तो कांग्रेस की पैदाइश है।
ambala coverage news क्या अनुच्छेद 370 कश्मीर के लिए एक वरदान या अभिशाप है ?जानिए इस पर अनिल विज का क्या कहना है ?
