अमित कुमार
अंबाला कवरेज @ अंबाला। आर्ट्स एसोसिएशन, एस.ए. जैन (पी.जी.) कॉलेज, अंबाला शहर द्वारा बी.ए तृतीय वर्ष के विद्यार्थियों के लिए विदाई समारोह का आयोजन किया गया। इस विदाई समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में कॉलेज प्राचार्या डॉ. आभा बंसल ने शिरकत की। आर्ट्स एसोसिएशन प्रभारी डॉ. बलजीत सिंह ने मुख्य अतिथि कॉलेज प्राचार्या डॉ. आभा बंसल का विधिवत स्वागत किया। कॉलेज स्टॉफ सदस्यों और आर्ट्स एसोसिएशन के सदस्यों ने प्राचार्या जी को पुष्प गुच्छ भेंट कर उनका अभिनंदन किया। कॉलेज प्राचार्या डॉ. आभा बंसल ने विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि मेहनत,लग्न और निष्ठा के साथ पढ़ाई करते हुए आप अपने लक्ष्य को हासिल करें। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि एस.ए. जैन कॉलेज शहर का सबसे प्रतिष्ठित महाविद्यालय है और महाविद्यालय के अनेक पूर्व छात्र वर्तमान समय में उच्च पदों पर आसीन होकर अपनी सेवाएं दे रहें, आप भी इसी तरह भविष्य में उच्च पदों पर नजर आएंगे यही हमारी मंगल कामनाएं हैं। उन्होंने कहा कि एस.ए. जैन कॉलेज ने आपको ज्ञान, कौशल और मूल्यों के साथ सुसज्जित किया है जो आपको जीवन में सफलता प्राप्त करने में मदद करेंगे। इस विदाई समारोह में विद्यार्थियों ने अनेक विधाओं पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया, जिसमें गायन ,नृत्य इत्यादि से विद्यार्थियों ने सभी का मन मोह लिया। इस विदाई समारोह में मंच संचालन अंग्रेजी विभाग की एसोसिएट प्रोफेसर ललिता ने किया तथा निर्णायक मंडल की भूमिका डॉ. सुरेश ढांडा, प्रो. मधुबाला, डॉ. नीति पाण्डेय ने निभाई। विदाई समारोह में डॉ. बलजीत सिंह ने प्रेरणात्मक शब्दों से विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में आप सफलता प्राप्त करें और एक अच्छा इंसान बनकर आप समाज सेवा में अपना बहुमूल्य योगदान दें यही मंगलकामनाएं हैं । विदाई समारोह में मिस्टर बी.ए. फाइनल साहिल चौहान, मिस्टर पर्सनालिटी अमन, मिस बी.ए. फाइनल कमलजोत कौर, मिस पर्सनैलिटी कशिश जैन रही। इस विदाई समारोह में कला संकाय के सभी प्राध्यापक और आर्ट्स एसोसिएशन के सभी पदाधिकारी और सदस्यों के साथ–साथ विद्यार्थी उपस्थित रहे।
ambala coverage news : ज्ञान, कौशल और नैतिक मूल्यों के साथ सुसज्जित हैं जैन कॉलेज के विद्यार्थी: प्राचार्या डॉ. आभा बंसल