ambala coverage news : द एसडी विद्या स्कूल की  काम्या ने स्पेशल  ओलंपिक भारत में  जीता स्वर्ण पदक

अमित कुमार
अंबाला कवरेज @ अंबाला।
  एसडी विद्या स्कूल अंबाला छावनी की कक्षा दसवीं की  छात्रा काम्या ने गुरुग्राम के दौलताबाद स्टेडियम में आयोजित राज्य स्तरीय स्पेशल ओलंपिक भारत, हरियाणा में F2 श्रेणी में स्वर्ण पदक जीतकर विद्यालय का नाम रोशन किया इस प्रतियोगिता में बच्चों की असाधारण प्रतिभा का प्रदर्शन किया गया, जिसमें काम्या ने अपनी  प्रतिभा का लोहा मनवाते  हुए विजय हासिल की। राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता चंडीगढ़ में  आयोजित की जा रही  है  जिसमें यह प्रतिभाशाली छात्रा     हरियाणा राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगी। स्कूल की निर्देशक प्राचार्या नीलइंद्रजीत कौर संधू  ने काम्या को उसकी उपलब्धि पर बधाई देते हुए स्नेहिल आशीर्वाद दिया। उन्होंने उसे भविष्य में भी ऐसी प्रतियोगिताओं में भाग लेने और संस्थान का नाम रोशन करने के लिए भी प्रोत्साहित किया। उन्होंने काम्या को साहस और दृढ़ता की सच्ची मिसाल बताया। विद्यालय के अध्यक्ष  बीके सोनी ने कहा कि एसडी विद्या में, हम हर बच्चे को सशक्त बनाने में विश्वास करते हैं। 

ambala coverage news : 26 अप्रैल को होगा इतिहासिक पुस्तके दास्तान-ए-अम्बाला(volume-3), इतिहास शिरोमणी अकाली दल और HISTORY OF SHIROMANI AKALI DAL का विमोचन समारोह

edited by alka rajput  

 

Leave a Comment

और पढ़ें