ambala coverage news : केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल के जन्मदिन पर कार्तिकेय शर्मा ने लगवाया ब्लड कैंप किया में दिनेश कौशिक ने किया रक्तदान

अमित कुमार
अंबाला कवरेज @  अंबाला। पूर्व मुख्यमंत्री एवं केन्द्रीय बिजली मंत्री एवं पूर्व मुख्यमंत्री हरियाणा सरकार मनोहर लाल खट्टर के 71वे जन्मदिन पर माननीय राज्यसभा सांसद कार्तिकेय शर्मा एवं माता शक्ति रानी शर्मा के  सानिध्य में पंचायत भवन अंबाला शहर में ब्लड कैंप का आयोजन उसमें किया गया।  जिसमें मुख्य तौर से कार्तिकेय शर्मा एवं शक्ति रानी शर्मा ने रक्तदान करने वाले रक्तदाताओं को बेंच लगा,प्रमाण पत्र बांटे और हौसला अफजाई की रक्तदाताओं में अखिल भारतीय स्वास्थ्य एवं एनएचएम कर्मचारी महासंघ महामंत्री  दिनेश कुमार कौशिक ने इससे पहले 18 बार  जनकल्याण हेतु रक्तदान किया कौशिक ने बताया जिस भी स्थान पर रक्तदान शिविर नजर आता है में रक्तदान करने चल पड़ता हूं, रक्तदान करने उपरांत अपने आप को बड़ा ही सौभाग्यशाली मानता हूं परमपिता परमात्मा ने मुझे ये जीवन समाज सेवा के लिए दिया है। रक्तदाताओं में एंबुलेंस सेवा 108 पर कार्यरत एमरजेंसी मेडिकल टैक्निशियन सुनील कुमार ने भी रक्तदान किया।

ambala coverage news : सीजेएम ने बाल सुधार गृह अंबाला का औचक निरीक्षण किया

Leave a Comment

और पढ़ें