ambala coverage news : अपने बच्चों की दैनिक गतिविधियों पर पैनी नजर रखें व उन्हे नदी, नाले, तालाब तथा स्विमिंग पूल इत्यादि जगहों पर अकेला जाने से रोके : पुलिस अधीक्षक

अमित कुमार
अंबाला कवरेज @ अंबाला। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि बीते कुछ दिनों में हुई दुखदाई घटनाओं को लेकर पुलिस प्रशासन ने संज्ञान लेते हुए जिला के नागरिकों के लिए एडवाइजरी जारी करते हुए आमजन से अपील की गई है कि वे अपने बच्चों की दैनिक गतिविधियों पर नजर रखें तथा उन्हें नदी, नाले, तालाब तथा स्विमिंग पूल इत्यादि जगहों पर अकेला जाने से रोके ताकि भविष्य में किसी और दुखदाई घटना की पुनरावृत्ति ना होने पाए। अक्सर गर्मी के मौसम को देखते हुए कई बार बच्चे एवं युवक इकट्ठे होकर नहाने के लिए किसी नदी; नाले या तालाब इत्यादि जगहों पर चल जाते हैं। पानी का बहाव तेज होने तथा तैरना नहीं आने की वजह से अक्सर दुखदाई घटनाएं हो जाती है। हादसे की वजह से परिवार पूरी तरह से टूट जाता है तथा कई पीढ़ियों तक भी नहीं उभर पाता। अक्सर देखने में आया है कि नहर के किनारे बैठकर शराब वगैरा की सेवन भी करते हैं। उसके बाद नहर में नहाते हैं, नशा होने के कारण अक्सर नहर में डूबने से मौत हो जाती है। भविष्य में इस प्रकार की कोई घटना घटित न हो उसको रोकने के लिए पुलिस द्वारा भरसक प्रयास किये जा रहे हैं।

ambala coverage news : अहिल्या बाई होल्कर के त्रिशताब्दी जयंती वर्ष पर कार्यक्रम का आयोजन हुआ

 पुलिस प्रशासन की ओर से सभी परिजनों तथा अभिभावकों से यह भी कहा गया है कि आगामी गर्मियों के मौसम को देखते हुए इस दिशा में और अधिक सतर्कता बरतें क्योंकि अक्सर छुट्टियां बिताने के उद्देश्य से ही बच्चे और युवा इकट्ठा होकर ऐसी जगहों पर जाने का प्लान बनाते हैं। पुलिस अधीक्षक राजीव देसवाल ने जिला के सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिए हैं कि अपनी नियमित गश्त के साथ-साथ उनके थाना क्षेत्र में आने वाली सभी नहरों, नालों तथा तालाबों पर भी विशेष निगाह रखें तथा लोगों को इस संबंध में जागरूक भी करें। पुलिस अधीक्षक की ओर से सभी थाना प्रभारियों को यह भी निर्देश दिए गए हैं कि नहर व नदी किनारे गाड़ियां खड़ी कर शराब तथा अन्य प्रकार का नशा करने वालों पर भी कड़ी कार्रवाई करें।

ambala coverage news : अहिल्या बाई होल्कर के त्रिशताब्दी जयंती वर्ष पर कार्यक्रम का आयोजन हुआ

edited by alka rajput

Leave a Comment

और पढ़ें