अमित कुमार
अंबाला कवरेज @ अंबाला। पीकेआर जैन पब्लिक स्कूल अंबाला शहर ने आज अपना स्थापना दिवस मनाया। 16 अप्रैल सन 1986 को इस विद्यालय की नींव रखी गई। पूज्य आचार्य कांशी राम जी की असीम कृपा से इस विद्यालय ने पिछले 39 वर्षों में दिन दुगनी रात चौगुनी उन्नति की। 20 छात्रों से आरंभ हुआ यह विद्यालय आज लगभग 3000 छात्रों का भविष्य संवार रहा है।
अंबाला कवरेज @ अंबाला। पीकेआर जैन पब्लिक स्कूल अंबाला शहर ने आज अपना स्थापना दिवस मनाया। 16 अप्रैल सन 1986 को इस विद्यालय की नींव रखी गई। पूज्य आचार्य कांशी राम जी की असीम कृपा से इस विद्यालय ने पिछले 39 वर्षों में दिन दुगनी रात चौगुनी उन्नति की। 20 छात्रों से आरंभ हुआ यह विद्यालय आज लगभग 3000 छात्रों का भविष्य संवार रहा है।
इस अवसर पर विद्यालय में आज कई प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जैसे सर्वश्रेष्ठ बैग प्रतियोगिता एवं अंग्रेजी कविता उच्चारण प्रतियोगिता। चारों सदनों के बीच हुए इस मुकाबले में पदम सदन ने बाजी मारी। यही नहीं विद्यालय के छात्र निरंतर ही नई-नई उपलब्धियां हासिल करते रहे हैं इसी कड़ी में बैडमिंटन ओपन टूर्नामेंट 2025 जिसका आयोजन नवयुग बैडमिंटन अकैडमी रोहतक में 12 और 13 अप्रैल को किया गया, उसमें विद्यालय की छठी कक्षा के लक्षित में स्वर्ण पदक हासिल कर परिवार एवं विद्यालय को गौरवान्वित कर दिया। विद्यालय के प्रधान श्री धर्मपाल जैन एवं प्रधानाचार्या श्रीमती नीरू शर्मा ने छात्रों को विद्यालय की स्थापना दिवस की बधाई देते हुए इस अवसर पर कहा कि आज हम सबको मिलकर उन्नति और सफलता की नए-नए आयाम बनाने होंगे और अपने विद्यालय का नाम जिले या राज्य में ही नहीं अभी तो पूरे देश में चमकना होगा।
edited by alka rajput