ambala coverage news : “शिक्षा का उजाला – उल्लास नव भारत साक्षरता कार्यक्रम के तहत गांवों में प्रशिक्षण की पहल”

अमित कुमार
अंबाला कवरेज @ अंबाला। उल्लास नव भारत साक्षरता कार्यक्रम के तहत गांव ब्याना स्थित राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में स्वयंसेवी शिक्षकों के प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम की अध्यक्षता कार्यक्रम के स्कूल संयोजक अरुण कुमार कैहरबा ने की और संचालन सर्वेयर नरेश मीत ने किया। अरुण कुमार कैहरबा ने कहा कि भारत के शिक्षा मंत्रालय के द्वारा पूरे देश में उल्लास नव भारत साक्षरता कार्यक्रम चलाया जा रहा है। सभी के लिए समाज में आजीवन सीखने को बढ़ावा देने के लिए यह कार्यक्रम चलाया जा रहा है। नई शिक्षा नीति-2020 की सिफारिशों के अनुरूप इस कार्यक्रम को 2022 में शुरू किया गया और 2027 तक इसमें 15 वर्ष से ऊपर के उन लोगों को शामिल किया जाता है, जोकि किन्हीं कारणों से स्कूली शिक्षा हासिल नहीं कर पाए। कक्षाओं या ऑनलाइन माध्यम से उन्हें बुनियादी अक्षर ज्ञान व संख्यात्मक ज्ञान प्रदान किया जाता है ताकि वे रोजमर्रा के कामों को कुशलता के साथ कर सकें। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम में स्कूल के विद्यार्थी स्वयंसेवी शिक्षक की भूमिका निभाते हुए अपने परिवार या आस-पास के निरक्षरों को पढ़ा रहे हैं। उन्होंने स्वयंसेवी शिक्षकों से पढऩे-पढ़ाने की फीडबैक ली और 30 मार्च को होने वाली परीक्षा की सूचना दी। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम के अधिकारियों द्वारा शीघ्र ही परीक्षा केन्द्र के बारे में सूचित किया जाएगा।

ambala coverage news : बरसाती सीजन में अंबाला के निवासियों को मिलेगी राहत, जानें कैसे!”

स्वयंसेवी शिक्षकों को अपने नव साक्षरों को सूचित करते हुए तैयारियों को और तेज करना है। उन्होंने कहा कि उल्लास कार्यक्रम में नव साक्षरों को सीखने के लिए प्रोत्साहित करना है। शिक्षा का उद्देश्य जीवन को सहज बनाना है। नरेश मीत ने स्वयंसेवी शिक्षकों के जज्बे की सराहना करते हुए कहा कि खुद पढ़ते हुए अपने ही परिवार के बड़े लोगों को पढ़ाना सामाजिक जिम्मेदारी का तकाजा है। प्रशिक्षण में स्वयंसेवी शिक्षक की भूमिका निभा रहे स्कूल के विद्यार्थी मानव, रूबी, अनित पाल, साहिबा, महक, माधवी, देवांशी, चेतना, मानवी ने हिस्सा लिया।
फोटो- कैप्शन:- गांव ब्याना स्थित राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में नव भारत साक्षरता कार्यक्रम के तहत आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम में संयोजक अरुण कुमार कैहरबा के साथ स्वयंसेवी शिक्षक।

ambala coverage 25 march 2025

Leave a Comment

और पढ़ें