अमित कुमार
अंबाला कवरेज @ अंबाला। वायु रक्षा आर्मी प्राइमरी स्कूल में आज बालवाटिका-२ के छात्रों ने एक विशेषे कार्यक्रम में भाग लिया। दुनिया और दूसरों को जानने से पहले यह आवश्यक है की हम खुद को भली भांति जाने क्यूंकि हमारा मन हमारा सबसे पहला आइना होता है। इसी भावना को ध्यान में रखते हुए, अप्रैल माह की मासिक गतिविधि के अंतरगर्त छोटे बालकों ने मंच पर अपने बारे में कई बातें बताई जैसे उनका पता, फ़ोन नंबर, उनके शौंक और उनके सपने। आज कल की इस भाग दौड़ से भरी ज़िन्दगी में ये ज़रूरी है की बच्चे खुद को समझें और दूसरों के लिए भी संयम रखें । प्रधानाचार्य किरण दीप्ति जेटली के अनुसार यह बहुत महत्वपूर्ण है की बच्चों में जिज्ञासा बानी रेहनी चाहिए, चाहे वह खुद के लिए हो या अपनी आस पास की दुनिया के लिए।इस गतिविधि के द्वारा बच्चों ने न केवल अपना पक्ष रखा बल्कि उन्होंने दूसरों के बारे में भी सुना और जाना की “हम सब चाहे जितने भी अलग हों, लेकिन हम सब में ऐसी कई चीज़ें हैं जो हमें जोड़े रखती हैं”। भव्यम और नितारा का कहना था की वो अपने दादा दादी और अपने दोस्तों से बहुत प्यार करते हैं और बड़े होकर बहुत लोगों की मदद करना चाहते हैं। कार्यक्रम के अंत में सभी शिक्षकों ने बच्चों का मनोबल बढ़ाते हुए उन्हें आगे और भी बेहतर प्रदर्शन करने के लिए प्रोत्साहित किया।
ambala coverage news : वायु रक्षा आर्मी प्राइमरी स्कूल में बालवाटिका-2 के नन्हे छात्रों ने “स्वयं को जानो” कार्यक्रम में दिखाई अद्भुत प्रतिभा
