ambala coverage news : महिमा मदान ने 12वीं कक्षा में 98.4 प्रतिशत अंक हासिल कर स्कूल ओर माता-पिता का नाम किया रोशन

अमित कुमार
अंबाला कवरेज @  अंबाला। अंबाला छावनी स्थित कॉन्वेंट आॅफ जीजस मैरी स्कूल की छात्रा महिमा मदान  ने सीबीएसई द्वारा घोषित किए गए परीक्षा परिणाम में स्टूडेट्स के चेहरे खुशी से खिल गए। कॉन्वेंट आॅफ जीजस मैरी स्कूल की 12वीं कक्षा की छात्रा महिमा मदान ने 98.4 प्रतिशत अंक हासिल कर स्कूल ओर माता-पिता का नाम रोशन किया। महिमा ने अंबाला कवरेज से बातचीत करते हुए कहा कि  एयरफोर्स स्कूल में दसवीं कक्षा तक पढ़ाई की ओर वहां भी दसवीं कक्षा में 98 प्रतिशत अंक हासिल कर स्कूल ओर माता-पिता का नाम रोशन किया। अब 12वीं कक्षा की परीक्षा परिणाम में 98.4 प्रतिशत अंक हासिल किए है। महिमा ने कहा कि इसका श्रेय स्कूल स्टाफ व अपने पिता पंकज मदान व माता कविता मदान को भी दिया। महिमा मदान ने कहा कि उनका सपना है कि वह यूपीएससी की परीक्षा उर्त्तीण कर आईएएस बनकर देश व जनता की सेवा करना चाहती है।

ambala coverage news : तुलसी पब्लिक स्कूल का 12वीं व 10वीं कक्षाओं का बोर्ड परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन

Leave a Comment

और पढ़ें