ambala coverage news : तुलसी पब्लिक स्कूल का 12वीं व 10वीं कक्षाओं का बोर्ड परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन

अमित कुमार
अंबाला कवरेज @  अंबाला। तुलसी पब्लिक स्कूल का बारहवीं तथा दसवीं कक्षा का रिजल्ट शानदार रहा। इस दौरान बारहवीं कक्षा की मेडिकल संकाय की मेधावी छात्रा सहजप्रीत कौर ने 97% अंक लेकर प्रथम स्थान प्राप्त कर अपने विद्यालय व माता पिता का नाम रोशन कियो नॉन मेडिकल संकाय के छात्र अंश ने 96% व कॉमर्स संकाय से पारसदीप सिंह ने 96% व आर्ट्स संकाय से आशना ने 95.8% अंक प्राप्त किऐ  महक (95.2%) , महकप्रीत कौर (93.2%), हुसनप्रीत सिंह(92.4%), गुरजपन सिंह (92%), माधव चावला (92%), हरप्रीत सिंह (91.8%), प्रियंका (91.6%), शुभम गौर (91.4%), अंशु कुमार (91.4%) आराधना कुमारी (90.8%), यश्प्रीत कौर (90.4%) व पलक(90.2%) अंक लेकर विद्यालय को गौरवान्वित कियो विषयानुसार अधिकतम अंक इस प्रकार रहे केमिस्ट्री 100, म्यूजिक 100, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस-99, पोलिटिकल साइंस -98, बिजनस स्ट डीज – 98 इकोनॉमिक्स 97, मैथ्स 97, हिंदी झ्र 97, इंग्लिश  97, फिजिक्स-95., दसवी कक्षा की मेधावी छात्रा खुशबु ने 96.8% अंक लेकर प्रथम स्थान प्राप्त कर अपने विद्यालय व अपने माता पिता का नाम रोशन कियो वानी- 96.4%, कोमलप्रीत- 96.2%, इश्मीत कौर-93.6%, रेहान खान-93.4%, अर्शदीप सिंह झ्र 92.6%, गुर्नूर सिंह- 91.8%, शिवम शर्मा  91.8%, वानी शर्मा  91.8%, अदिति  91.4%, जास्मीन कौर 91.2%, करणवीर सिंह  91%, मेहल्जीत कौर  90.4%, आयुष- 90.4%, अपरम डेनियल 90% अंक लेकर विद्यालय को गौरवान्वित कियो विषयानुसार अधिकतम अंक इस प्रकार रहे इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी 100, मैथ्स 98, हिंदी  97, सोशल स्टडीज 97, साइंस 97, इंग्लिश 95. इस अवसर पर विद्यालय के डायरेक्टर  रीटा मुंजाल, चेयरमैन  एच बी मुंजाल, प्राचार्या अनुराधा जिंदल ने सभी बच्चों, टीचर्स एवं अभिभावकों को बधाई दी एवं उनके उज्वल भविष्य की कामना की।

ambala coverage news : नगर पालिका कर्मचारी संघ ने उल्टे झाडू लेकर किया प्रदर्शन

Leave a Comment

और पढ़ें