अमित कुमार
अंबाला कवरेज @ अंबाला। गुरु नानक गर्ल्स कॉलेज संतपुरा के पंजाबी विभाग की छात्राओं का परीक्षा परिणाम इस बार भी शानदार रहा। कॉलेज और पंजाबी विभाग के लिए यह बड़ी उपलब्धि है, नई शिक्षा नीति के तहत हुई एम.ए. पंजाबी समेस्टर प्रथम की दो छात्राएं रमनजीत कौर और आफसा ने 8.55 ग्रेड प्राप्त करके विश्वविद्यालय में प्रथम स्थान हासिल किया। इस अवसर पर कॉलेज निदेशक डॉ. वरिंदर गांधी और कार्यवाहक प्रिंसिपल प्रो. नरिंदर पाल कौर ने छात्राओं और उनके माता-पिता को बधाई दी और उनकी सफलता पर आशीर्वाद देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की
edited by alka rajput