अमित कुमार
अंबाला कवरेज @ अंबाला। संविधान के निर्माण के 75 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष में जिला शिक्षा अधिकारी यमुनानगर के आदेशानुसार गुरु नानक गर्ल्स कॉलेज यमुनानगर के इतिहास विभाग,राजनीति शास्त्र विभाग व लोक प्रशासन विभाग द्वारा कईगतिविधियों का आयोजन किया गया । पोस्टर, स्लोगन मेकिंग प्रतियोगिता आयोजित की गई । डॉ. अंबेडकर पर प्रदर्शनी भी आयोजित की गई। रैली निकली गई व डॉ. अंबेडकर जी की प्रतिमा को श्रद्धांजलि भी दी गई । लैंगिक समानता पर एक अतिथि व्याख्यान का भी आयोजन किया गया। भारतीय संविधान पर क्विज व डॉ. बी आर अंबेडकर जी पर एक फिल्म भी दिखाई गई कार्यक्रम का आयोजन कॉलेज डायरेक्टर डॉ. वीरेंद्र गांधी जी और प्रिंसिपल श्रीमती नरेंद्रपाल कौर जी के दिशा निर्देशन में किया गया
edited by alka rajput