अमित कुमार
अंबाला कवरेज @ अंबाला।हाल ही में हुए नगर निगम यमुनानगर-जगाधरी चुनाव में मेयर पद पर सुमन बहमनी ने जीत हासिल की है। वहीं, वार्ड नंबर एक से रीना रस्तोगी, वार्ड दो से अरुण कुमार, वार्ड तीन से जयंत स्वामी, चार से रूचि कांबोज, पांच से भानू प्रताप, छह से अंकित, सात से प्रियांक शर्मा, आठ से विभोर पाहुजा, नौ से भावना बिट्टू निदस से किरण यादव, 11 से संतोष, 12 से तिलकराज, 13 से श्याम लाल, 14 से सुनैना शर्मा, 15 से मनु सिंगला, 16 से संदीप धीमान, 17 से दीक्षित, 18 से उज्जवल, 19 से हरजीत आनंद, 20 से विक्रम राणा, 21 से मनजीत कौर व 22 से रूचि शर्मा पार्षद चुनी गई है। इसी तरह रादौर नगरपालिका से रजनीश मेहता चेयरमैन चुने गए। वहीं, नगरपालिका रादौर के वार्ड एक से संदीप, दो से राजीव आर्य, तीन से श्रीकांत, चार से जसवंत सिंह, पांच से बबली देवी, छह से भगवत दयाल, सात से दलजीत कौर, आठ से विनिश कुमार, नौ से रविंद्र कुमार, दस से बेअंत कौर, 11 से रितु रानी, 12 से सुशील कुमार, 13 से ऋषिपाल व 14 से स्मृति रानी पार्षद चुने गए थे। नवनियुक्त मेयर, चेयरमैन व सभी पार्षदों को भी 25 मार्च को ही शपथ दिलाई जाएगी।
अंबाला कवरेज @ अंबाला।हाल ही में हुए नगर निगम यमुनानगर-जगाधरी चुनाव में मेयर पद पर सुमन बहमनी ने जीत हासिल की है। वहीं, वार्ड नंबर एक से रीना रस्तोगी, वार्ड दो से अरुण कुमार, वार्ड तीन से जयंत स्वामी, चार से रूचि कांबोज, पांच से भानू प्रताप, छह से अंकित, सात से प्रियांक शर्मा, आठ से विभोर पाहुजा, नौ से भावना बिट्टू निदस से किरण यादव, 11 से संतोष, 12 से तिलकराज, 13 से श्याम लाल, 14 से सुनैना शर्मा, 15 से मनु सिंगला, 16 से संदीप धीमान, 17 से दीक्षित, 18 से उज्जवल, 19 से हरजीत आनंद, 20 से विक्रम राणा, 21 से मनजीत कौर व 22 से रूचि शर्मा पार्षद चुनी गई है। इसी तरह रादौर नगरपालिका से रजनीश मेहता चेयरमैन चुने गए। वहीं, नगरपालिका रादौर के वार्ड एक से संदीप, दो से राजीव आर्य, तीन से श्रीकांत, चार से जसवंत सिंह, पांच से बबली देवी, छह से भगवत दयाल, सात से दलजीत कौर, आठ से विनिश कुमार, नौ से रविंद्र कुमार, दस से बेअंत कौर, 11 से रितु रानी, 12 से सुशील कुमार, 13 से ऋषिपाल व 14 से स्मृति रानी पार्षद चुने गए थे। नवनियुक्त मेयर, चेयरमैन व सभी पार्षदों को भी 25 मार्च को ही शपथ दिलाई जाएगी।