ambala coverage news : मेयर ने पेड़ों की बाउंड्री को तुड़वाकर ईंटों के नमूने जांच के लिए लैब भिजवाए

अमित कुमार
अंबाला कवरेज @  यमुनानगर। दिव्य नगर योजना के तहत शहर में तीन मार्गाें के सौंदर्यीकरण का कार्य किया जा रहा है। सोमवार को मेयर सुमन बहमनी अधिकारियों के साथ जगाधरी वर्कशॉप रोड के सौंदर्यीकरण के कार्य का निरीक्षण करने पहुंची। यहां उन्हें पेड़ों की बाउंड्री में निम्न गुणवत्ता की ईंटों लगाने की शिकायत मिली थी। मेयर बहमनी ने सड़क किनारे बने पेड़ के चारों ओर नई बाउंड्री को अपने सामने तुड़वाया और उसमें से ईंटों की गुणवत्ता की जांच के लिए नमूने लेकर लैब में भेजे। मेयर ने अधिकारियों को लैब से रिपोर्ट आने तक इस कार्य को बंद करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शहर विकास कार्य में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं होगा। दिव्य नगर योजना के तहत नगर निगम द्वारा सात करोड़ 19 लाख की लागत से शहर के तीन मुख्य मार्गाें के सौंदर्यीकरण किया जा रहा है। तीनों मार्गाें के सौंदर्यीकरण का कार्य प्रगति पर है। योजना के तहत नगर निगम द्वारा करीब 2.25 करोड़ रुपये की लागत से जिमखाना क्लब रोड, 3.78 करोड़ रुपये से शहीद भगत सिंह चौक से महाराणा प्रताप चौक तक वर्कशॉप रोड व 81 लाख रुपये की लागत से मधु चौक से कन्हैया साहिब चौक तक गोविंदपुरी रोड का सौंदर्यीकरण किया जा रहा है। सोमवार को मेयर सुमन बहमनी एटीपी आशीष छाछिया, निगम अभियंता मुनेश्वर भारद्वाज, जेई अजय व अन्य के साथ वर्कशॉप रोड पर महिला थाना के पास पहुंची। यहां सड़क किनारे खड़े पेड़ों को गमलों का रूप देने के लिए गोलाई में बाउंड्री बनाने का कार्य किया जा रहा है। मेयर सुमन बहमनी ने यहां ईंटों और निर्माण सामग्री की जांच की। मेयर ने खुद निर्माणाधीन बाउंड्री की ईंटों की जांच की। गुणवत्ता जांचने के लिए मेयर ने अपने सामने पेड़ों की बाउंड्री को मजदूरों से तुड़वाया और उसमें लगी ईंटों के नमूने भरें। इन नमूनों को निगम द्वारा लैब में भेजकर जांच कराई जाएगी। यदि लैब की रिपोर्ट में ईंटों की उच्च गुणवत्ता नहीं मिली तो एजेंसी पर कार्रवाई की जाएगी और यह कार्य अन्य एजेंसी से कराया जाएगा। उन्होंने अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए कि नगर निगम द्वारा कराए जा रहे विकास कार्यों का निरीक्षण करें। जहां भी निर्माण सामग्री की गुणवत्ता सही न लगे, उसकी जांच कराए। विकास कार्यों में गुणवत्ता से समझौता नहीं होगा। उन्होंने आमजन से भी अपील की कि वे अपने आसपास चल रहे विकास कार्यों पर ध्यान दें। कहीं भी निम्न गुणवत्ता वाली निर्माण सामग्री इस्तेमाल की जा रही है तो इसकी शिकायत उन्हें दें।
निगम ने जारी किया एजेंसी को नोटिस –
मेयर बहमनी ने बताया कि वर्कशॉप रोड पर हिसार की एक एजेंसी द्वारा सौंदर्यीकरण का कार्य कराया जा रहा है। निगम अधिकारियों ने यहां चल रहे काम को देखते हुए एजेंसी को नोटिस किया है। सोमवार को यहां पेड़ों की बाउंड्री में लगाई गई ईंटों के नमूने भरवाए गए। उन्होंने कहा कि शहर में जहां भी विकास कार्य चल रहे है, उन सब जगह जाकर निरीक्षण किया जाएगा। जहां भी लापरवाही या निम्न गुणवत्ता मिली तो संबंधित एजेंसी या ठेकेदार के साथ अधिकारी पर भी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
शहर के तीन मुख्य मार्गाें का किया जा रहा सौंदर्यीकरण –
दिव्य नगर योजना के तहत नगर निगम द्वारा सात करोड़ 19 लाख की लागत से जिमखाना क्लब रोड, गोविंदपुरी रोड व वर्कशॉप रोड के सौंदर्यीकरण का कार्य किया जा रहा है। तीनों मार्गाें पर फैंसी डेकोरेटिव लाइट लगा दी गई है। जिमखाना क्लब रोड के एक तरफ फुटपाथ पर टाइल लगा दी गई है। दूसरी तरफ के फुटपाथ पर रेड स्टोन टाइल लगाने का कार्य किया जा रहा है। वहीं, फुटपाथ पर बैठने के लिए सुंदर व आकर्षक बैंच भी रखे जाएंगे। फुटपाथ पर लगे पेड़ों की ट्रिमिंग कर उनकी गोलाई में बाउंडरी करा दी गई है। जगाधरी वर्कशॉप रोड पर पेड़ों की बाउंड्री कराने और फुटपाथ पर टाइल लगाने का कार्य किया जा रहा है। तीनों मार्गों के सौंदर्यीकरण का कार्य पूरा होने से ये सुंदर व आकर्षक नजर आएंगे।

Leave a Comment

और पढ़ें