अमित कुमार
अंबाला कवरेज @ अंबाला । आज सुबह से ही शहर में कई जगह पर नालों की सफाई को लेकर जेसीबी सहित नगर निगम के द्वारा सफाई अभियान चलाया जा रहा था. इस बड़े तौर पर चलाए गए अभियान का निरीक्षण करने मेयर शैलजा सचदेवा खुद मैदान में उतरी, और सुबह ही कबीर नगर स्थित बड़े नाले पर पहुंचकर उन्होंने चल रही कार्रवाई का जायजा लिया. मौके पर अपनी टीम सदस्यों मंडल महामंत्री प्रीतम सिंह गिल और वरिष्ठ भाजपा नेता संजय लाकड़ा सहित पहुंचकर उन्होंने सफाई करवा रहे ठेकेदार से विस्तार पूर्वक सफाई के प्लान को समझा और ठेकेदार को सफाई में आ रही समस्याओं का विश्लेषण किया. मेयर शैलजा संदीप सचदेवा ने सारी स्थिति को समझकर ठेकेदार और उनके कर्मचारियों को जरूरी निर्देश दिए साथ ही साथ उनका उत्साह वर्धन भी किया. इस सफाई अभियान के दौरान कई स्थानीय लोग भी मेयर शैलजा संदीप सचदेवा से मिले और उनके द्वारा किए जा रहे कार्यों के लिए उन्हें धन्यवाद किया साथ ही साथ अपने क्षेत्र की छोटी-मोटी समस्याओं से उन्हें अवगत कराया. कबीर नगर नाले के निरीक्षण के उपरांत मेयर शैलजा संदीप सचदेवा अपनी टीम और नगर निगम के कर्मचारियों सहित मानव चौक स्थित पुलिया पर पहुंची जहां उन्होंने सिंघावाला गांव की ओर जा रहे नाले का निरीक्षण किया जहां उन्होंने पाया कि नाले में जगह-जगह मलबा गिराए जाने के कारण रुकावट उत्पन्न हो रही है. साथ ही साथ नाले की पुलिया के नीचे पाइप होने के कारण लोगों द्वारा फेंका जा रहा कूड़ा करकट भी फंसा हुआ है. यह देखकर उन्होंने तुरंत मौके पर मौजूद नगर निगम के ठेकेदार को आदेशित करते हुए 16 लोगों की टीम को नाले के बीच में उतार कर मानव चौक से कोर्ट रोड तक नाले की सफाई करवाई.
ambala coverage news : सुप्रीम कोर्ट पर टिप्पणी करने वाले सांसद को बाहर का रास्ता दिखाए भाजपा
इसके साथ-साथ मौके पर मौजूद मार्केट के व्यापारियों और स्थानीय लोगों को नाले के बीच में कूड़ा करकट और खास करके प्लास्टिक के लिफाफे डालने के लिए मना किया. कोर्ट रोड मार्केट पर जाकर मेयर शैलजा संदीप सचदेवा ने दुकानदारों से विनती की कि वह अपने यहां से पैकिंग मैटेरियल को नाले में ना गिराएँ और यदि उनकी जानकारी में यह आता है कि और लोग यहां आकर नाले के बीच में कूड़ा गिराते हैं तो वह इसकी सूचना नगर निगम अधिकारियों को दें ताकि ऐसे लोगों का चालान करके उन्हें दंडित किया जा सके.
पत्रकारों से बात करते हुए मेयर शैलजा संदीप सचदेवा ने अंबाला शहर वासियों से यह अपील की कि वह नालों के बीच में कूड़ा करकट ना गिराएँ और साथ ही साथ प्लास्टिक का प्रयोग भी कम से कम करें. यदि किसी कारण वह समय से डोर टू डोर कूड़ा उठाने वालों को अपना कूड़ा नहीं दे पाते हैं, तो नगर निगम के कर्मचारियों से बात करके उनके नजदीकी बने कूड़ा एकत्रीकरण पॉइंट पर जाकर अपना कूड़ा गिराएँ. साथ ही साथ उन्होंने शहर वासियों को यह भी चेताया कि नालों में कूड़ा और मलबा गिराने वालों के जल्द ही चालान किए जाएंगे.
ambala coverage news :आधुनिक युग में संचार है देश की तरक्की की आत्मा -पूर्व विधायक डॉ. पवन सैनी