अमित कुमार
अंबाला कवरेज @ अंबाला। उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने जिला सचिवालय के सभागार में औद्योगिक संगठनों के प्रतिनिधियों की बैठक ली। उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने बताया कि एसोसिएशन के उद्योगपतियों ने मांग रखी कि खनन के डम्पर दिन के समय में शहर में आवागमन न करें और इन डम्परों का रूट भी निर्धारित होना चाहिए ताकि किसी तरह की अप्रिय घटना न हो। इसी प्रकार पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाऊस से मेडिकल कॉलेज के सीधे रास्ते को बनवाने के लिए अनुग्रह किया जिस पर उपायुक्त ने एनएचआई के अधिकारियों से मिलकर इसका सर्वे करवाकर इस कार्य को करवाने के लिए कहा। उन्होंने उपायुक्त के सामने मांग रखी कि जोडिय़ों से आगे स्ट्रीट लाइट व सीवरेज की व्यवस्था होनी चाहिए ताकि रात के समय में कोई अप्रिय घटना न हो और वाहनों का आवागमन आसानी से चल सके। एसोसिएशन के उद्योगपतियों ने उपायुक्त को बताया कि लगभग 25 सालों से हमारी इंडस्ट्रियां लगी हुई है, अभी तक उसको प्रॉपर्टी आईडी में अनप्रूव्ड दिखाया गया है। इस पर उपायुक्त ने बताया कि सभी इंडस्ट्रियां अपना नाम, प्रॉपर्टी आईडी और पते की लिस्ट बनाकर भिजवाएं ताकि इसका समाधान निकाला जा सके। इंडस्ट्री एसोसिएशन के उद्योगपतियों ने उपायुक्त के सामने इंडस्ट्री एरिया की तरफ जो रास्ते है वहां पर सीसीटीवी कैमरे प्रशासन की तरफ से लगवाने की भी मांग रखी। उपायुक्त ने मानकपुर इंडस्ट्री एरिया व अन्य इंडस्ट्री एरिया में नगर निगम की तरफ से सफाई, लाईटों व सडक़ों की समुचित व्यवस्था करने के लिए संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए। इंडस्ट्री एरिया के एसोसिएशन के उद्योगपतियों ने इंडस्ट्री को सरकार की तरफ से मिलने वाली सबसिडी भी नहीं मिलती, इस विषय पर भी उपायुक्त ने उद्योग संगठनों के प्रतिनिधियों को आश्वासन दिया कि इन समस्याओं को यथाशीघ्र निदान किया जाएगा। इस अवसर पर संयुक्त निदेशक एमएसएमई सुनीता कत्याल, लघु भारतीय उद्योग सुधीर चंदरा, डीआईपीआरओ डॉ. मनोज कुमार, जिला के विभिन्न उद्योगपति अनिल गड़, अमित गोयल, एपीएस भट्टी, सजल जैन, डॉ. अश्विनी, जे.के. भियानी, सतीश चौपाल, विरेन्द्र मेहंदीरता व अन्य मेटल एसोसिएशन व स्टील एसोसिएशन जगाधरी के उद्योगपति उपस्थित रहे।
- Home
- / Ambala, Haryana, Yamunanagar
ambala coverage news : जिला सचिवालय के सभागार में औद्योगिक संगठनों के प्रतिनिधियों की ली बैठक- डीसी पार्थ गुप्ता
