अमित कुमार
अंबाला कवरेज @ अंबाला। एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी व जेल मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा से मांग की है कि पड़ोसी आतंकी राष्ट्र पर भारतीय सेना ने हमला कर दिया है और ऐसे में सुनारिया जेल में बंद डेरा सच्चा सौदा प्रमुख संत गुरमीत राम रहीम जिनके देश में करोड़ों भक्त हैं उन्हें तुरंत पैरोल पर रिहा किया जाए ताकि डेरा के करोड़ों श्रद्धालु भारतीय सेना व देश की सरकार के साथ खड़े हो जाएं क्योंकि पहलगांव का बदला लेने के लिए भारतीय सेना ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पाकिस्तान पर हमला बोल दिया है और इस वक्त हर हिन्दुस्तानी भारतीय सेना व मोदी सरकार के साथ खड़ा है। वीरेश शांडिल्य ने कहा कि संत गुरमीत राम रहीम एक संत भी है और एक योद्धा भी और डेरा सच्चा सौदा के लाखो श्रद्धालु राम रहीम के कहने पर लाखो युनिट ब्लड सेना के लिए दे चुके हैं। और अब तो जंग लगी हुई है इसलिए डेरा सच्चा सौदा प्रमुख को तुरंत पैरोल पर रिहा करने के सरकार आदेश दे और इसके साथ साथ देश की जेलो में आम अपराधों में बंद आरोपियों की व कैदियों को जमानत प्रदान की जाए क्योंकि अब भारत के स्वाभिमान के साथ साथ देश की सेना के साथ साथ कंधे से कंधा मिलाकर हिन्दुस्तानियों को चलना है। वीरेश शांडिल्य ने हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी व अरविंद शर्मा को पत्र लिखकर एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया की तरफ से मांग की है कि जिस संत गुरमीत राम रहीम के साथ करोड़ों श्रद्धालु जुड़े हैं उनकी व उनके श्रद्धालुओं की जरूरत इस देश व भारतीय सेना को है। वीरेश शांडिल्य ने दावा किया कि संत गुरमीत राम रहीम के तमाम श्रद्धालु न केवल अनुशासन में रहना जानते हैं बल्कि उनमें देशभक्ति का जज्बा भी डेरा सच्चा सौदा प्रमुख राम रहीम ने भरा हुआ है जिसका उदाहरण कोरोना काल में डेरा सच्चा सौदा श्रद्धालुओं ने पेश किया था।
ambala coverage news : लोगों की जागरूकता के लिए सभी गांवों में स्थापित किए जा रहे हैं सायरन-डीसी