अमित कुमार
अंबाला कवरेज @ अंबाला। नारायणगढ़ विधानसभा क्षेत्र में जल्द ही राजकीय बहुतकनीकी संस्थान (गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक) बनेगा। इसकी स्वीकृति मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी द्वारा प्रदान की गई है। बता दें कि गत 20 जनवरी को नारायणगढ़ अनाज मण्ड़ी में आयोजित विशाल जनसभा में पूर्व विधायक डॉ. पवन सैनी द्वारा हलका नारायणगढ़ की मांगों को रखा गया था जिनमें से एक प्रमुख मांग राजकीय बहुतकनीकी संस्थान (गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक) खोलने की भी थी। राजकीय बहुतकनीकी संस्थान (गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक) सौगात देने पर पूर्व विधायक डॉ. पवन सैनी ने सीएम श्री नायब सिंह सैनी का धन्यवाद करते हुए कहा कि 20 जनवरी को मुख्यमंत्री नारायणगढ़ में कुछ विकास कार्यो का उद्घाटन एवं शिलान्यास करने आये थे और एक रैली को सम्बोंधित किया था। उनके द्वारा नारायणगढ़ विधानसभा क्षेत्र के विकास से सम्बंधित कुछ मांगे रखी गई थी जिनमें से एक प्रमुख मांग नारायणगढ़ विधानसभा क्षेत्र में गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक खोलने की थी।
सीएम द्वारा गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक खोलने की मांग को स्वीकृति देने की हलके की जनता को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए डॉ. पवन सैनी ने कहा कि नारायणगढ़ क्षेत्र में पॉलिटेक्निक खुलने से तकनीकी शिक्षा को विस्तार मिलेगा और युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर सृजित होगें। इससे नारायणगढ़ विकास के मामले ओर अधिक तेजी के साथ आगे बढेगा। उन्होंने कहा कि विज्ञान, इंजीनियरिंग और तकनीकी विषयों में विशेषज्ञता प्राप्त कर युवा व्यावहारिक ज्ञान और कौशल प्राप्त कर वे सरकारी क्षेत्र के अलावा उद्योगों, व्यवसायों और तकनीकी क्षेत्रों में रोजगार प्राप्त कर सकेगें। उन्होंने कहा कि तकनीकी शिक्षा से नवाचार (इनोवेशन) और उद्यमिता (एंटरप्रेन्योरशिप) को बढावा मिलेगा। तकनीकी शिक्षा प्राप्त कर युवा नए स्टार्टअप और इनोवेशन करने में सक्षम होते है। मेक इन इण्डिया और स्टार्टअप इंडिया जैसी योजनाओं के तहत उद्यमिता को बढावा मिलेगा। उन्होंने कहा कि तकनीकी शिक्षा प्राप्त कर युवा कुशल इंजीनियर, आईटी विशेषज्ञ बन देश की अर्थव्यवस्था मजबूत बनाने में अपना योगदान दे पाएगें। उन्होंने कहा कि तकनीकी शिक्षा केवल नौकरी पाने का साधन ही नहीं, बल्कि देश की औद्योगिक क्रांति और आत्मनिर्भर भारत मिशन को सफल बनाने का एक महत्वपूर्ण जरिया भी है।
ambala coverage news श्री कृष्ण कृपा जीओ गीता परिवार का होली मिलन समारोह 14 मार्च को