अमित कुमार
अंबाला कवरेज @ यमुनानगर। नगराधीश पीयूष गुप्ता ने बताया कि हरियाणा सरकार के आदेशानुसार जिला के गांवों में जनता दरबार कार्यक्रम के तहत जिला प्रशासन द्वारा 30 अप्रैल 2025 दिन बुधवार को प्रात: 10 बजे खण्ड बिलासपुर के गांव मछरौली के पीएम श्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में आम जन की सुनवाई के लिए जनता दरबार लगाया जा रहा है तथा सायं 4 बजे रात्रि ठहराव कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।
नगराधीश ने बताया कि रात्रि ठहराव कार्यक्रम के तहत 30 अप्रैल 2025 को सायं 4 बजे खण्ड बिलासपुर के गांव मछरौली के पीएम श्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में रात्रि ठहराव कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इन कार्यक्रमों में उपायुक्त पार्थ गुप्ता, पुलिस अधीक्षक सुरेन्द्र सिंह भौरिया व जिला प्रशासन के अधिकारी गांव में रात्रि ठहराव कर लोगों की समस्याएं सुनकर उनका समाधान करेंगे। उन्होंने निर्देश दिए कि उपरोक्त कार्यक्रम में निश्चित तिथि,समय व स्थान पर सभी अधिकारी पहुंचना सुनिश्चित करें।
- Home
- / Ambala, Haryana, Yamunanagar
ambala coverage news: हरियाणा में अब आगामी 30 अप्रैल को अक्षय तृतीया पर राजपत्रित अवकाश नहीं होगा।
