ambala coverage news : देव समाज कॉलेज फॉर गर्ल्स अंबाला शहर में वूमेन सेल और एन एस एस विभाग द्वारा बाल विवाह को रोकने के लिए शपथ ली गई

अमित कुमार
अंबाला कवरेज @ अंबाला। देव समाज कॉलेज फॉर गर्ल्स अंबाला शहर में वूमेन सेल और एन एस एस विभाग द्वारा बाल विवाह को रोकने के लिए शपथ ली गई तथा नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम डिस्ट्रिक्ट प्रोग्राम ऑफिसर – वूमेन एंड चाइल्ड डेवलेपमेंट, अंबाला द्वारा जारी किए गए दिशा निर्देशों के आधार पर आयोजित किया गए।इन कार्यक्रमों में कॉलेज की छात्राओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। इन कार्यक्रमों का उद्देश्य अक्षय तृतीया के दिन(जो इस वर्ष 30 अप्रैल,2025 तिथि पर आ रही है) आयोजित होने वाले बाल विवाह को रोकना है। बाल विवाह जो कि समाज की कुरीति होने के साथ साथ कानूनी अपराध है। इस कुरीति को रोकने के लिए सरकार द्वारा 7 अप्रैल,2025 से 30 अप्रैल,2025 तक 15 दिनों का जागरूकता अभियान चलाया गया है,जिसके अंतर्गत इन ऊपर- लिखित कार्यकमों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन वूमेन सेल की प्रभारी प्रोफेसर आरती शर्मा और एन एस एस प्रभारी प्रोफेसर पूनम रानी द्वारा किया गया।

ambala coverage news : पीएनबी न्यू ग्रेन मार्केट शाखा के स्टाफ को उत्कृष्ट सेवाओं के लिए सम्मानित किया गया

Leave a Comment

और पढ़ें