अमित कुमार
अंबाला कवरेज @ यमुनानगर । पंजाब नेशनल बैंक जगधरी वर्कशॉप से अधिकारी सूरज भान 28 साल 6 महीने और विनोद कुमार ऑफिस असिस्टेंट 33 साल 3 महीने की सेवा के उपरांत सेवानिर्वित हुए।पंजाब नेशनल बैंक ने भाव भीनी वधाई दीl
अंबाला कवरेज @ यमुनानगर । पंजाब नेशनल बैंक जगधरी वर्कशॉप से अधिकारी सूरज भान 28 साल 6 महीने और विनोद कुमार ऑफिस असिस्टेंट 33 साल 3 महीने की सेवा के उपरांत सेवानिर्वित हुए।पंजाब नेशनल बैंक ने भाव भीनी वधाई दीl
सेवानिवृत्ति कार्यक्रम में आल इंडिया पंजाब नेशनल बैंक पेंशनर्स एंड रिटायरिस एसोसिएशन यूनिट यमुना नगर बॉडी के सदस्य वेद परकाश ने बताया कि आज पंजाब नेशनल बैंक जगधरी वर्कशॉप से अधिकारी सूरज भान और विनोद कुमार ऑफिस असिटेंट अपनी बेदाग सर्विस पूरी कर के रिटायर हुए और 2nd इनिंग की पारी की शुरुआत की वर्क मैन एसोसिएशन के गुरनाम सिंह ने कहा कि आज के हालात में बैंक से सेवा निवृत होना ही अपने आप में उबलब्धि है क्योंकि हर स्टेप पर जोखिम है सीनियर प्रबंधक जगमाल सिंह ने कहा कि सेवा निवृत के बाद स्टाफ की भरपाई करनी बहुत मुश्किल है क्योंकि सभी ग्राहक इन से संतुष्ट थे ये दोनो काफी शांत स्वभाव के थे और ईमानदारी से अपना कार्य करते थे किसी भी ग्राहक ने कोई शिकायत नही की इस से ज्यादा इज्जत मान नहीं हो सकती बैंक का सारा स्टाफ काफी मायूस था कि इतने मधुर भाषी स्टाफ सदस्य को रिटायर कर रहे हे में उनके स्वस्थ के लिए भगवान से प्रार्थना करता हु कि वो सेकंड इनिंग भी खुशाली से व्यतीत करे इस मौके पर आल इंडिया पंजाब नेशनल बैंक पेंशनर्स एंड रिटायरीज एसोसिएशन की तरफ से समृति चिन्ह सूरज भान और विनोद कुमार को दिया गया। इस मौके पर ही एसोसिएशन का फॉर्म भरते हुए उन्होंने कहा कि अब हम सारा समय एसोसिएशन को देगे और संगठन को मजबूत बनाए बिना संगठन के मैनेजमेंट से कुछ भी हासिल नहीं किया जा सकता इस मौके पर जगमाल सिंह सीनियर मैनेजर, विकास कुमार, अनुराधा, कोमल,पूजा,रोहित, दविंदर् सैनी,रानी,संदीप, ओंकार् और सूरज भानऔर विनोद के रिश्तें दार उपस्थित थे