ambala coverage news “स्क्रैम्बल प्रतियोगिता 2025” और “विज़न हंट” का आयोजन

अमित कुमार
अंबाला कवरेज@ अंबाला। अंबाला कैंट स्थित सनातन धर्म कॉलेज के कंप्यूटर साइंस एसोसिएशन द्वारा 4 मार्च, 2025 को “स्क्रैम्बल प्रतियोगिता 2025” और “विज़न हंट” का आयोजन किया गया। इन प्रतियोगिताओं में छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और अपनी बौद्धिक एवं रचनात्मक क्षमताओं का प्रदर्शन किया। दोनों प्रतियोगिताएं छात्रों के लिए सीखने और अपनी प्रतिभा निखारने का बेहतरीन अवसर साबित हुईं। विज़न हंट में मेहक (बीए द्वितीय वर्ष) ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि शीतल (बीसीए द्वितीय वर्ष) और पारस (बीसीए द्वितीय वर्ष) ने क्रमशः द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया। स्क्रैम्बल प्रतियोगिता में कबीर (बीसीए द्वितीय वर्ष) विजेता रहे, जबकि अमन (बीसीए द्वितीय वर्ष) को दूसरा और आदिल (बीसीए तृतीय वर्ष) को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ। कार्यक्रम का संचालन डॉ. मीनाक्षी गुप्ता, कंप्यूटर साइंस एसोसिएशन प्रभारी, के मार्गदर्शन में किया गया। कॉलेज के प्राचार्य डॉ. राजिंदर सिंह ने छात्रों को प्रोत्साहित किया और उनके प्रयासों की सराहना की। कंप्यूटर साइंस विभागाध्यक्ष डॉ. गिरधर  गोपाल ने सभी प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए उनके सहयोग और उत्साह की प्रशंसा की। इस आयोजन ने छात्रों को अपने कौशल को निखारने का अवसर दिया और भविष्य में ऐसे और कार्यक्रम आयोजित करने की प्रेरणा दी।

ambala coverage news लेन ड्राईविंग (बाँई लेन) के नियमों की उल्लघंना करने पर भारी वाहनों के होंगें चालान

Leave a Comment

और पढ़ें