अमित कुमार
अंबाला कवरेज@ अंबाला। उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम के नंबर 1 डिवीजन के कर्मचारियों पर मनमर्जी व धक्केशाही का आरोप लगाते हुए इनेलो प्रदेश प्रवक्ता ओंकार सिंह ने कहाकि बिजली निगम के कर्मचारियों की गलतियों के कारण आमजन बिजली बोर्ड में धक्के खा रहा है। उपभोक्ता को बताएं बगैर बिजली बोर्ड के कर्मचारी बिना उपभोक्ता की बात सुने चुपचाप उसका मी उतार कर ले जाते हैं और इसके पश्चात फिर सौदेबाजी का खेल शुरू हो जाता है। उपभोक्ता परमिंदर सिंह का मीटर लगभग 75000 की डिफॉल्ट अमाउंट पर काट कर लें गए। रकम जमा करवाने के पश्चात मीटर तो दोबारा लगा दिया गया लेकिन जब इस बारे में विभाग ने जांच की तो पता लगा कि मीटर गलत काट दिया गया था। जमा रकम 75000 में से लगभग 73000 का रिफंड बनाया गया। इस बारे जब पूछा गया तो कहा गया कि परमिंदर सिंह के नाम के दो उपभोक्ता है और यह मीटर गलती से काट दिया गया था। इसी प्रकार संजय कुमार का मीटर बिना बताए चुपचाप उतार कर ले गए जबकि संजय कुमार की एप्लीकेशन मीटर रीडिंग ठीक करने के लिए विभाग में पेंडिंग पड़ी है। कई अन्य उपभोक्ता भी मौके पर पहुंचे जिन्होंने बिजली बोर्ड की मनमानी का जिक्र किया। इन सभी मामलों को लेकर जब तक कार्यकारी अभियंता के पास पहुंचे तो उन्होंने मामले पर बहुत गंभीरता से संज्ञान लिया और एसडीओ वन व जेई को मौके पर आदेश दिए की मीटर दोबारा लगाया जाए और बिल ठीक किया जाए। प्रश्न यह उठता है कि इस सब का जिम्मेदार कौन ? विभाग के कर्मचारियों की गलती से उपभोक्ता की परेशानी क्यों ? यह सब प्रश्न अनुत्रित है । वर्णनीय है कि बिजली मंत्री अंबाला छावनी के ही है । क्या कर्मचारियों की यह मनमानी उनके संज्ञान में नहीं है ? अगर उनके संज्ञान में आता है तो उन्हें दोषी अधिकारियों का कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी चाहिए ताकि जनता परेशान ना हो।
ambala coverage news : आखिर किसने कहा? साल-दर-साल बढ़ती गरीबी सरकार के विकास के दावों पर तमाचा