ambala coverage news: अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस” के उपलक्ष्य में फिलाडेल्फिया हॉस्पिटल स्कूल ऑफ़ नर्सिंग द्वारा रंगारंग एवं शैक्षणिक कार्यक्रम का आयोजन

अमित कुमार
अंबाला कवरेज @ अंबाला । कार्यक्रम की शुरुआत रेव. अडेनो अब्राहम द्वारा प्रार्थना के साथ हुई, जिसके बाद हॉस्पिटल क्वायर द्वारा विशेष गीत प्रस्तुत किया गया। डॉ. युक्ता एवं डॉ. ब्लेसी ने अतिथियों का स्वागत पुष्पगुच्छ भेंट कर किया।डॉ. सुनील सादिक़ ने कार्यक्रम की शुरुआत में सभी को स्कूल ऑफ़ नर्सिंग के १०१ साल पूरे होने की बधाई दी एवं कोरोना काल में नर्सों के द्वारा किये गए अभूतपूर्व कार्यों की मिसाल देते हुए सभी का उत्साहवर्धन किया साथ ही फ्लोरेंस नाइटिंगेल का भी परिचय देते हुए उनके योगदान पर प्रकाश डाला। रंगारंग कार्यक्रमों की श्रंखला में सुश्री हिमांशी एवं उनके समूह द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रम में एकल एवं युगल नृत्य की आकर्षक प्रस्तुतियाँ दी गईं। सुश्री एरिका, पलक, मेहक, तरण ने अपनी नृत्य प्रस्तुतियों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। सुश्री नवदीप एवं समूह ने एक प्रभावशाली नाटक प्रस्तुत किया, जिसमें नर्सिंग सेवा की महत्ता को रेखांकित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि माननीय मेयर, अंबाला – श्रीमती शेलजा सचदेवा ने उपस्थित होकर नर्सिंग समुदाय को प्रेरणादायक शब्दों से संबोधित किया एवं समाज में मिशन हस्पताल के अभूतपूर्व योगदान को भी सराहा l नर्सिंग स्कूल की प्राचार्या श्रीमती इवलिन मलिक ने धन्यवाद प्रस्ताव प्रस्तुत किया एवं समापन प्रार्थना एवं आशीर्वचन पुनः रेव. अडेनो अब्राहम द्वारा संपन्न हुआ। कार्यक्रम के अंत में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय वर्ष के विद्यार्थियों द्वारा मॉडल प्रदर्शनी लगाई गई, जिसमें स्वास्थ्य सेवा से जुड़े नवाचारी विचारों को प्रदर्शित किया गया। कार्यक्रम में विद्यार्थियों, स्टाफ एवं आमंत्रित अतिथियों की उत्साहपूर्ण भागीदारी रही

Leave a Comment

और पढ़ें