ambala coverage news : एमएम इंटरनेशनल स्कूल सादोपुर के खिलाड़ियों ने कूड़ो जैपनीज स्पोर्ट्स कॉम्बैट की कलर बैल्ट जीती

अमित कुमार
अंबाला कवरेज @ अंबाला। स्पोर्ट्स कूड़ो एसोसिएशन आॅफ हरियाणा के अध्यक्ष रेनशी हेमंत शर्मा द्वारा स्कूल के छात्रों को कूड़ो इंटरनेशनल फेडरेशन इंडिया द्वारा प्राप्त किया गया हे  बेल्ट सर्टिफिकेट व बैल्ट खिलाड़ियों को उनकी योग्यता के अनुसार प्रदान की गई इन सभी खिलाड़ियों ने पहले अपनी बेहतरीन कला का प्रदर्शन करते हुए ये बेल्ट प्रतियोगिता में भाग लिया और विजय हासिल की हे हेमंतवशर्मा ने बताया कि भारत सरकार व   खेल मंत्रालय, लगातार पिछले 7 वर्षों से मान्यता प्राप्त हे ओर इस वर्ष लगभग 30 कूड़ो के राष्ट्रीय तथा अंतर्राष्ट्रीय पदक विजेता खिलाड़ियों को इनकम टैक्स विभाग मुंबई में आॅफिसर व जी एस टी विभाग हैदराबाद में  नियुक्तियां मिली हे और आगे भी मिलेंगी।
बेल्ट विजेता खिलाड़ियों के नाम निम्न लिखित है
येलो बेल्ट विजेता खिलाड़ी
1, विभांशु शर्मा, हितेश नरवाल, गोविन्द , अलीशा, परिधी आॅरेंज बेल्ट विजेता खिलाड़ी रक्षित सिंगला,रोहनम शर्मा, आरव सिंह, तान्या, काशवी उप्पल , सानवि शर्मा ,लवया अरोरा,
ग्रीन बेल्ट विजेता खिलाड़ी
देवन कौशिक, जसमीत सिंह, परम जोत सिंह रही।
ब्ल्यू बेल्ट विजेता खिलाड़ी
सिडक सिंह सिद्धू आदि
हेमन्त शर्मा ने सभी खलाड़ियों  को शुभ आशीर्वाद दिया और कहा आज का खिलाड़ी हमारे देश का आने वाला उज्ज्वल भविष्य है।

ambala coverage news : एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य छेड़े हुए हैं खालिस्तान के खिलाफ मुहिम, लगातार मिल रही हैं शांडिल्य को मौत के घाट उतारने की धमकियां

 

edited by alka rajput

Leave a Comment

और पढ़ें