अमित कुमार
अंबाला कवरेज @ अंबाला। पीएम श्री केन्द्रीय विद्यालय क्रमांक 2, अम्बाला छावनी में दिनांक 22 अप्रैल 2025 को दो महत्वपूर्ण जागरूकता कार्यक्रमों का सफल आयोजन किया गया। पहला कार्यक्रम सड़क सुरक्षा जागरूकता वेबिनार था, जिसमें कक्षा IX तथा XII तक के विद्यार्थियों ने भाग लिया। वेबिनार के माध्यम से विद्यार्थियों को सड़क सुरक्षा के नियमों, जिम्मेदार यातायात व्यवहार और दुर्घटनाओं से बचाव के उपायों की जानकारी दी गई। इसमें प्रस्तुत किए गए शैक्षिक वीडियो ने विषय को और भी प्रभावशाली बनाया। इस आयोजन से छात्रों में सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता और यातायात नियमों के पालन की प्रेरणा मिली तथा उन्हें एक जिम्मेदार नागरिक बनने की दिशा में मार्गदर्शन प्राप्त हुआ। दूसरे कार्यक्रम में विद्यालय में 16 अप्रैल से 30 अप्रैल तक “जल पखवाड़ा” के अंतर्गत विभिन्न रचनात्मक एवं जागरूकता आधारित गतिविधियाँ आयोजित की जा रही हैं। आज विद्यार्थियों ने विश्व पृथ्वी दिवस मनाया l जिसमें पृथ्वी एवं जल संरक्षण पर आधारित नाटक, भाषण, प्रश्नोत्तरी, स्लोगन लेखन और चित्रकला प्रतियोगिता में बढ़-चढ़ कर भाग लिया। इन गतिविधियों के माध्यम से छात्रों ने जल की महत्ता को समझा और इसे बचाने के उपायों को जाना। इस आयोजन से विद्यार्थियों में पृथ्वी के संरक्षण के प्रति संवेदनशीलता विकसित हुई, उनके रचनात्मक सोच और अभिव्यक्ति कौशल में वृद्धि हुई तथा उन्होंने यह संकल्प लिया कि पृथ्वी को प्रदूषण आदि से बचाने के लिए समाज में भी जागरूकता फैलाएंगे। विद्यालय के प्राचार्य श्री हरिन्द्र सिंह लाम्बा ने दोनों कार्यक्रमों की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन विद्यार्थियों के समग्र विकास एवं सामाजिक उत्तरदायित्व की भावना को प्रोत्साहित करते हैं।
edited by alka rajput