अमित कुमार
अंबाला कवरेज @ अंबाला। 23 मार्च 2025 को सेंटर फॉर सिविल सोसाइटी ने डॉ अंबेडकर इंटरनेशनल सेंटर न्यू दिल्ली में समन्विता 2025 का सफल आयोजन किया। यह अपने आप में गर्व की बात है कि इस कार्यक्रम में द एसडी विद्या स्कूल अंबाला छावनी की अंग्रेजी की अध्यापिका प्रीति शर्मा को विशेष रूप से सम्मानित किया गया। यह आयोजन महिला सशक्तिकरण का भव्य उत्सव था ।इसमें दृढ़ता, उपलब्धियों और सामाजिक परिवर्तन की प्रेरणादायक कहानियों को एक मंच पर लाया गया ।इस कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों में महिलाओं के उल्लेखनीय योगदान को सराहा गया।विशेष रूप से शिक्षकों और बेटियों को जिन्होंने समाज की सभी चुनौतियों का सामना कर एक सकारात्मक सोच द्वारा समाज में बदलाव लाने का कार्य किया ।कार्यक्रम की प्रमुख विशेषता विभिन्न पृष्ठभूमियों की महिलाओं के द्वारा समाज में दिया गया योगदान था ।इन महिलाओं ने कठिन परिस्थितियों के बावजूद भी विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। इनकी प्रेरणादायक उपलब्धियां के लिए सभी ने उनकी सराहना की । विद्यालय की निर्देशक प्राचार्या नील इंद्रजीत कौर संधू ने प्रीति शर्मा की प्रशंसा करते हुए कहा कि द एसडी विद्यस्कूल उन शिक्षकों पर बहुत गर्व करता है जिनका समर्पण छात्रों की उत्कृष्टता के लिए प्रयास कर उन्हें प्रेरित करता। विद्यालय के अध्यक्ष, बी.के. सोनी ने भी हार्दिक बधाई दी, और इसे प्रतिभा क पोषित करने और शैक्षिक उत्कृष्टता को बढ़ावा देने के लिए स्कूल के प्रगतिशील दृष्टिकोण का प्रमाण बताया।
ambala coverage news : आपकी समस्या का समाधान बस एक कदम दूर! जानिए कैसे ?