ambala coverage news : श्रम विभाग के प्रधान सचिव राजीव रंजन ने विद्यार्थियों को प्रेरित किया

अमित कुमार
अंबाला कवरेज @ अंबाला। हरियाणा श्रम विभाग के प्रधान सचिव राजीव रंजन ने वीरवार को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बी.सी. बाजार अम्बाला छावनी में नौंवी कक्षा से बारवीं कक्षा के विद्यार्थियों के साथ संवाद करते हुए उन्हें जीवन में आगे बढऩे के लिए प्रेरित किया। यहां पहुंचने पर एसडीएम विनेश कुमार, उप निदेशक श्रम विभाग सुरेन्द्र सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी सुरेश कुमार, प्रिंसीपल श्रीमती रेखा ने मुख्य अतिथि को पुष्प गुच्छ देकर उनका अभिनंदन किया। श्रम विभाग के प्रधान सचिव राजीव रंजन ने विद्यार्थियों से इंटरैक्शन सैशन के तहत उनसे बातचीत करते हुए उन्हें हाउ टू रीड कैसे पढऩा चाहिए, इस विषय को लेकर काफी पहलूओं पर रोशनी डाली।  उन्होंने कहा कि बिना पढ़े कोई परांगत नहीं हो सकता, परांगत होने के लिए अभ्यास बहुत जरूरी है और हमें हर समय एक्टीव रहना चाहिए। कक्षा में हमें अपना पूरा ध्यान पढ़ाई पर केन्द्रित रखना चाहिए। उन्होंने मल्टी टाकिंग के बारे में बच्चों को समझाते हुए कहा कि एक ही समय में एक ही काम करें और एकाग्रता के साथ करें। उन्होने कहा कि ज्ञान की कोई सीमा नहीं होती। विद्यार्थियों को हमेशा ज्ञान प्राप्त करने के लिए हमेशा तैयार रहना चाहिए और अच्छा कैचर बनना चाहिए, जो भी अध्यापक उन्हें पढ़ाए या इंटनेट के माध्यम से कोई भी पढ़ाई सम्बन्धित जानकारी मिले उसे अच्छे से कैच करें।
उन्होंने बच्चों से जिंदगी और पढ़ाई में स्पीड के बारे में उदाहरण देते हुए कहा कि जरूरत के हिसाब से अगर हम गाड़ी की स्पीड को समय और परिस्थिति के हिसाब से कम या ज्यादा करेंगे तो कम समय में और बिना कोई घटना हुए अपनी मंजिल तक पहुंच जाएंगे और यह तभी संभव है, जब हमें गाड़ी चलाने की प्रैक्टिस होगी। उसी प्रकार अगर हम पढ़ाई में आंखों की स्पीड के साथ-साथ दिमागी स्पीड की प्रैक्टिस करेंगे तो हमें सफलता पाने में कम समय लगेगा। दूसरा फायदा हम कंट्रोल के साथ पढ़ पाएंगे और तीसरा फायदा हमारा अपनी पढ़ाई पर पूरा ध्यान केन्द्रित होगा, चौथा फायदा मैमोरी में बढौतरी होगी। उन्होंनेे कबीरदास के एक दोहे  करत-करत अभ्यास के, जडमति होत सुजान, रसरी आवत-जात के, सिल पर परत निशान के माध्यम से बच्चों का बताया कि एक रस्सी के आने-जाने से पत्थर पर भी निशान पड़ जाते है, उसी प्रकार बार-बार अभ्यास करने से विद्यार्थी जीवन में सफलता प्राप्त कर सकता है।
प्रधान सचिव राजीव रंजन ने विद्यार्थियों से सीधा संवाद किया और उनके मन में जो भी प्रश्र थे उसका उन्हें जवाब दिया। प्रधान सचिव द्वारा बच्चों से मल्टी टांकिग, एलीमैंट्री रिडिंग, बुकअबलरी, इन्सपैक्शनल रिडिंग, सिन्टोपिक रिंडिग, इमैजनरी नम्बर, रिटैंशन ऑफ मैमोरी, एनालिटिकल रिडिंग के बारे में विस्तार से बताते उनके द्वारा विद्यार्थियों से बीच-बीच में प्रश्न भी पूछे गए। जिन बच्चों ने प्रश्रों का सही उत्तर दिया उन्हें प्रधान सचिव द्वारा चॉकलेट देकर उनका उत्साहवर्धन किया गया। उन्होंने इस मौके पर सभी बिंदुओं को बड़े सहज तरीके से और हर विषय पर उदाहरण देकर विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया। बच्चों को बातचीत का यह तरीका खूब पसंद आया।
इस मौके पर एसडीएम विनेश कुमार, उप निदेशक श्रम विभाग सुरेन्द्र सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी सुरेश कुमार, प्रिंसीपल श्रीमती रेखा, सहायक निदेशक सुनील कुमार, पीजीटी बायोलोजी अंजु डागर के साथ-साथ शिक्षा विभाग के अन्य अधिकारीगण व विद्यार्थिगण उपस्थित रहे।

ambala coverage news : सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वालों और पिलाने वालों की खैर नहीं, पुलिस की पैनी नजर। 

Leave a Comment

और पढ़ें