अमित कुमार
अंबाला कवरेज @ यमुनानगर। पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला में सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने और पिलाने वालों की अब खैर नहीं है। सार्वजनिक स्थानों जैसे होटल, ढाबे, चाय के खोखा व रेहडियो पर शराब पीना व पिलाना मंहगा पड़ सकता है। इस सम्बन्ध में पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र सिंह भौरिया ने आदेश जारी किये हैं। उन्होंने सभी थाना प्रबंधक व चौकी इन्चार्जो को निर्देश दिए हैं कि शराब पीने और पिलाने वालों पर लगातार निगरानी रखी जाए। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि कई बार पुलिस को सूचना मिलती है कि लोग सार्वजनिक स्थान पर शराब पीकर आमजन की शांति भंग करते हैं। शराब पीने के बाद लड़ाई झगड़ा करते है। उन्होंने कहा कि कई बार तो ज्यादा नशे के कारण ऐसे लोग हत्या जैसे बड़ी वारदात को भी अंजाम देते हैं। इसके लिए यमुनानगर पुलिस में कमर कस ली है। अब सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीकर लाई झगड़ा या हुडदंगबाजी करने वालों की खैर नहीं। इसके लिए पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र सिंह भौरिया ने निरीक्षक नवीन हुड्डा के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया है। बुधवार की रात कों यह टीम जगाधरी थाना क्षेत्र, सेक्टर 17 हुडा, मॉडल टाउन यमुनानगर, ताऊ देवीलाल कंपलेक्स, स्टेशन रोड, गोविंदपुरी रोड, कन्हैया साहब चौक परिसर पहुंची। यहां पर हिदायत दी और शराब पी रहे लोगों को चेतावनी दी। इस बार चेतावनी देकर छोड़ रहे हैं अगली बारी शराब पीते या पिलाते मिले तो कार्रवाई तय समझे। थाना प्रबंधक शहर यमुनानगर सतीश कुमार ने कन्हैया साहिब परिसर पर ढाबा संचालकों को समझाया कि वे शराब न पिलाएं नहीं तो कार्रवाई के लिए तैयार रहे। पुलिस का यह अभियान लगातार जारी रहेगा जिससे कि सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वालों और पिलाने वालों पर नजर रखी जा सके
- Home
- / Ambala, Haryana, Yamunanagar
ambala coverage news : सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वालों और पिलाने वालों की खैर नहीं, पुलिस की पैनी नजर।
