अमित कुमार अंबाला कवरेज@ अंबाला। एस. ए. जैन (पी.जी) कॉलेज में चल रहे सात दिवसीय विशेष शिविर के दूसरे दिन विभिन्न शैक्षिक और सांस्कृतिक गतिविधियों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत साइबर विशेषज्ञ श्री बबीत कौशल के व्याख्यान से हुई, जिसमें उन्होंने साइबर सुरक्षा के महत्व, इंटरनेट उपयोग की सावधानियों और डिजिटल माध्यमों में सुरक्षित रहने के उपायों पर विस्तारपूर्वक जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कैसे साइबर अपराध तेजी से बढ़ रहे हैं और हमें सतर्क रहकर डिजिटल सुरक्षा सुनिश्चित करनी चाहिए। स्वयंसेवकों ने साइबर सुरक्षा से संबंधित विभिन्न प्रश्न पूछकर अपनी जिज्ञासाओं का समाधान किया।द्वितीय सत्र में सांस्कृतिक प्रस्तुति का आयोजन किया गया, जिसमें स्वयंसेवकों ने समूहगान प्रस्तुत कर शिविर में ऊर्जा और उत्साह का संचार किया। इस सत्र के पश्चात एन.एस.एस. स्वयंसेवकों की टीम ने गांव का दौरा कर सर्वेक्षण किया। इस सर्वेक्षण के दौरान विद्यार्थियों ने ग्रामीणों से उनकी समस्याओं, सामाजिक एवं आर्थिक परिस्थितियों तथा सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन के बारे में जानकारी एकत्रित की। इस दौरान स्वयंसेवकों ने ग्रामीणों को स्वच्छता, शिक्षा और स्वास्थ्य संबंधी महत्वपूर्ण जानकारियां भी प्रदान कीं।तृतीय सत्र में काव्य प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें स्वयंसेवकों ने देशभक्ति, समाज सेवा एवं प्रेरणादायक विषयों पर अपनी रचनात्मकता का प्रदर्शन किया। विद्यार्थियों ने जोशीले और भावनात्मक काव्य पाठ कर समां बांध दिया। इस अवसर पर एन.एस.एस. कार्यक्रम अधिकारी डॉ. रितु गुप्ता, प्रो. अतुल शर्मा, डॉ. सुनील काजल सहित सभी स्वयंसेवक उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन एन.एस.एस. स्वयंसेवकों ने किया। शिविर के आगामी दिनों में और भी ज्ञानवर्धक तथा सामाजिक गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा।
ambala coverage news जीएमएन कॉलेज में हुआ रक्तदान शिविर का सफल आयोजन