ambala coverage news : जन स्वास्थ्य अभियान्त्रिकी व लोक निर्माण (भवन व सडक़ें) विभाग मंत्री रणबीर सिंह गंगवा ने सुनी समस्याएं।

अमित कुमार
अंबाला कवरेज @ अंबाला। हरियाणा के जन स्वास्थ्य अभियान्त्रिकी व लोक निर्माण (भवन व सडक़ें) विभाग मंत्री रणबीर सिंह गंगवा ने शुक्रवार को पंचायत भवन अम्बाला शहर के सभागार में आयोजित जिला लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति की बैठक ली और एंजैडे के तहत 12 शिकायतों को सुना, जिनमें से 8 का समाधान किया गया और 4 शिकायतों के समाधान से सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश देकर अगली मीटिंग में रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए।  इस मौके पर उपायुक्त अजय सिंह तोमर, पुलिस अधीक्षक सुरेन्द्र भौरिया, नगर निगम कमिश्नर सचिन गुप्ता, भाजपा पदाधिकारी रितेश गोयल सहित कष्ट निवारण समिति के गैर सरकारी सदस्य व प्रशासनिक अधिकारीगण मौजूद रहे। इस मौके पर जन स्वास्थ्य अभियान्त्रिकी व लोक निर्माण (भवन व सडक़ें) विभाग मंत्री रणबीर सिंह गंगवा ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में एतिहासिक फैसले लेने का काम किया जा रहा है। इसी कड़ी में वक्फ बोर्ड में संशोधन कर जो बिल पास हुआ है, उसका वे स्वागत करते हैं। उन्होंने कहा कि जिस तरह से देश के यशस्वी प्रधानमंत्री जी ने मुस्लिम बहनों की तीन तलाक से आजादी दिलाने का काम किया उसी तरह से वक्फ (संशोधन) विधेयक और मुस्लमान वक्फ (निरसन) विधेयक तमाम दबे, पिछड़े मुस्लिम भाई-बहनों के कल्याण के लिए एक बहुत बड़ी पहल हैं। इस ऐतिहासिक, दूरदर्शी व अभूतपूर्व निर्णय के लिए देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी आ आभार व्यक्त करते हैं। यह बिल मुस्लिम भाईयों के हित के लिए उठाया गया है, जिसकी वे भी प्रशंसा कर रहे हैं। विपक्ष के लोग विशेषकर कांग्रेस इसका विरोध कर रहे हैं। पहले भी उन्होंने राम मंदिर निर्माण का, धारा 370 ए खत्म करने का विरोध किया था।

ambala coverage news : भारत कुमार की अंतिम विदाई: 87 वर्ष की आयु में बॉलीवुड के सुपरस्टार मनोज कुमार ने दुनिया को कहा अलविदा

विपक्ष का काम केवल लोगों को गुमराह करने का है और यह उनकी आदत में शुमार हो गया है। इस मौके पर उन्होंने यह भी कहा कि लोक निर्माण विभाग के साथ-साथ जन स्वास्थ्य विभाग से सम्बन्धित सभी कार्यों में गुणवत्ता पूर्वक कार्य करवाना उनकी प्राथमिकता में है, यदि कहीं पर भी निर्माण कार्यों की क्वालिटी में कमी पाई जाती है, तो सम्बन्धित एजेन्सी व जो भी उसमें शामिल होता है उसके खिलाफ तुरंत कार्रवाई अमल में लाई जाती है। ट्रीपल ईंजन की सरकार प्रदेश में हर वर्ग के हित के लिए कार्य कर रही है। हिसार में एयरपोर्ट की दीवार से सम्बन्धित पूछे गए प्रश्न का उत्तर देते हुए पीडब्ल्यूडी मंत्री ने कहा कि यह दीवार डिजाईन अनुरूप विभाग के इंजिनियर की देखरेख में पिलर पर बनाई गई है और उसे एयरपोर्ट अथॉरिटी ने स्वीकृति दी है, जिसके तहत कार्य किए गए हैं। विपक्ष यानि सुरजेवाला को इस तरह के बयान देने से पहले तथ्यों को अपडेट करना चाहिए। निर्मला देवी पत्नी जगमाल सिंह गांव रतनहेड़ी की शिकायत थी कि उसने एक प्लाट 4 लाख 80 हजार रूपए में खरीदा था। जिस व्यक्ति से प्लाट खरीदा था उसने प्लाट किया और को बेच दिया है। उसे न तो प्लाट दिया गया और न ही पेमेंट दी गई है। इस शिकायत पर मंत्री रणबीर गंगवा ने पुलिस अधिकारी को निर्देश दिए कि इस मामले में कोर्ट में आरोपी के खिलाफ मजबूती से पैरवी करें और कोर्ट की आगामी तिथ उपरांत इस मामले से सम्बन्धित जो मुख्य आरोपी है, नियमानुसार उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई अमल में लाएं।
गुरदीप सिंह पुत्र कर्मजीत सिंह निवासी गांव तलरेहड़ी रांगडान तहसील बराड़ा ने अपनी शिकायत में कहा कि पूर्व सरपंच द्वारा वाल्मीकि चौपाल के निर्माण के लिए 4 लाख रूपए की राशि हड़प कर ली गई है। इस शिकायत पर जन स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि जिसने भी इस मामले में पैसे निकालने में गबन किया है, उसके खिलाफ जांच करते हुए कार्रवाई अमल में लाएं। यदि ग्राम सचिव की भी इसमें संलिपत्ता है तो नियमानुसार उसके खिलाफ भी कार्रवाई अमल में लाएं।

ambala coverage news : बराड़ा में समाधान शिविर: अब किसी भी समस्या का मिलेगा त्वरित हल, हर दिन सुबह 10 से 12 बजे!

नितिन सभ्रवाल व अन्य डेयरी यूनियन अम्बाला शहर ने अपनी शिकायत मे डेयरी कॉम्पलैक्स खतौली के अंदर गंदे पानी की निकासी का स्थाई  समाधान न होने की शिकायत रखी जिस पर नगर निगम के एमई राज कुमार ने मंत्री महोदय को बताया कि पानी निकासी के स्थाई समाधान के लिए आईपीएस प्रोजैक्ट बनाया जा रहा है, जिसके टैंडर की प्रक्रिया की जा रही है। यहां पर पानी निकासी की समस्या के अस्थाई समाधान के तहत मोटर भी लगाई गई है। इस मामलेे में कैबिनेट मंत्री ने भाजपा पदाधिकारी रितेश गोयल व नगर निगम के अधिकारियों के साथ मिलकर इस समस्या का समाधान करने बारे निर्देश दिए। उन्हो ंने यह भी कहा कि जल्द ही इस समस्या का स्थाई समाधान कर दिया जाएगा। पूजा देवी पत्नी राजु बंसल सैक्टर 9 अम्बाला शहर की प्लाट खरीदने से सम्बन्धित शिकायत पर कहा कि इस मामले में नियमित रूप से जो भी प्रार्थी की मकान संबधी राशि की अदायगी बनती है उसे नियमित रूप से दिलवाएं। प्रार्थी ने भी बताया कि उन्हें दो-तीन किश्तें मिल भी चुकी हैं।
जसबीर सिंह पुत्र प्रीतम सिंह गांव बकनौर ने प्रदूषण संबधी अपनी शिकायत रखते हुए कहा कि उसके घर के पास आबादी में एक आटा चक्की व मिनी सैलर लगा हुआ है। जिसके प्रदूषण से उन्हें काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। शिकायत को आगामी बैठक में निपटान के लिए पेंडिंग रखा गया है। पुनीत गोयल प्रधान ओम वैल्फेयर सोसायटी हिसार ने अपनी शिकायत में कहा कि त्रिलोचन सिंह, कमलजीत कौर व अन्य जोकि गुरू नानक ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट मुलाना में ट्रस्टी हैं। जिन्होंने अपनी ट्रस्ट की देनदारियों के लिए इस सोसायटी में प्रवेश किया। शिकायतकर्ता का आरोप है कि इन लोगों ने एमयू करते हुए सोसायटी में 11 करोड 50 लाख का गबन किया है। इस मामले में कैबिनेट मंत्री ने पुलिस अधीक्षक को निर्देश दिए कि इस मामले में लीगल ओपिनियन लें और यदि मामले में जो भी दोषी है और उसकी संलिप्तता पाई जाती है उसके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाएं। वशिष्ट नगर बब्याल रोड अम्बाला छावनी निवासी आर.सी. गुप्ता ने रैम्प/पुलिया टुटे होने की शिकायत का सम्बन्धित विभाग द्वारा निदान कर दिया गया है, जिसके चलते इस शिकायत को एंजैडे से रिजोलव कर दिया गया। इसी प्रकार गांव खुर्चनपुर निवासी गुरमीत सिंह की खेतों में लगे टयूबल का आसमानी बिजली के कारण खराब होने के शिकायत को रिजोल्व किया गया है। विभाग से आए कार्यकारी अभियंता ने बताया कि शिकायतकर्ता द्वारा इस मामले में अपनी संतुष्टि जाहिर की है।

ambala coverage news: बिजली से जुड़ी समस्याओं का समाधान अब आपके पास! आज 4 अप्रैल को उपभोक्ताओं के लिए बैठक का आयोजन!”

इसी प्रकार निर्मल कॉम्पलैक्स बब्याल निवासी जगजीत सिंह की पाईप लाईन टुटी होने की शिकायत को भी रिजोल्व किया गया है। विभाग द्वारा यहां पर पाईप लाईन बिछा दी गई है। जिसकी प्रार्थी द्वारा संतुष्टि जाहिर की गई है। हाउसिंग बोर्ड कालोनी अम्बाला निवासी मधु खोसला ने अपनी शिकायत में बताया कि उसके घर के पास पडौस में रहने वाले व्यक्ति ने फैक्टरी लगाई है जिसके चलते उसकी घर की दीवार व पेंट खराब हो गया है। इस मामले में नगर निगम संयुक्त आयुक्त ने बताया कि नगर निगम के जेई व हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण विभाग के जेई ने सयुक्त रूप से मौके पर जाकर मुआयना किया है, जो वहां पर कटर लगा था उसे वहां से हटा दिया गया है। इसके साथ-साथ उन्होंने प्रार्थी के आग्रह पर अभी भी उसके घर के पास फैक्टरी होने के मामले में दो गैर सरकारी सदस्यों की डयूटी लगाते हुए नगर निगम के अधिकारियों के  साथ मौके का मुआयना करने के निर्देश दिए और उसकी रिपोर्ट आगामी बैठक में प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। गांव गोला निवासी जसबीर सिंह की उसके खेत के नजदीक जो नाला गुजर रहा है, उसकी टुटे होने की शिकायत को यहां से रिजोल्व किया गया। पंचायत विभाग द्वारा यहां पर नाला बना दिया गया है जिसकी प्रार्थी द्वारा संतुष्टि भी जाहिर की गई है। इसी प्रकार गीता नगरी निवासी रवि की नाले के निर्माण से सम्बन्धित शिकायत को भी यहां से रिजोल्व किया गया। प्रार्थी द्वारा इस मामले में अपनी संतुष्टि जाहिर की गई है। विभाग द्वारा इस नाले का निर्माण करवा दिया गया है। इसके साथ-साथ जिला लोक सम्पर्क एवं कष्ट निवारण समिति की बैठक में पहुंचे अन्य प्रार्थियों की शिकायतों को भी कैबिनेट मंत्री ने सुनते हुए सम्बन्धित को मार्क करते हुए इनका निपटान करने बारे भी निर्देश दिए। इस मौके पर अतिरिक्त उपायुक्त डा. ब्रहमजीत, एसडीएम अम्बाला शहर दर्शन कुमार, एसडीएम नारायणगढ़ शाश्वत् सांगवान, एसडीएम बराड़ा अमित भारद्वाज, नगराधीश अभिषेक गर्ग, सीईओ जिला परिषद गगनदीप सिंह, नगर निगम की संयुक्त आयुक्त अदिति, नगर निगम के संयुक्त आयुक्त पुनीत कुमार, कष्ट निवारण समिति के गैर सरकारी सदस्य तथा जिला प्रशासन के विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

ambala coverage news : क्या अम्बाला को मिलेगा पर्यटन का नया आकर्षण? सुभाष पार्क में शुरू होगी टॉय ट्रेन और हॉट एयर बैलून!

Leave a Comment

और पढ़ें