अमित कुमार
अंबाला कवरेज @ अंबाला। डी.ए.वी. विद्यालय के प्रांगण में आर्य युवा समाज द्वारा प्रातः कालीन प्रार्थना सभा में पंडित गुरुदत्त विद्यार्थी जी के जीवन एवं कार्यों पर आधारित एक विशेष प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में कक्षा 3 से 8 तक के विद्यार्थियों ने पूरे उत्साह और समर्पण के साथ भाग लिया। प्रतियोगिता के माध्यम से विद्यार्थियों को गुरुदत्त जी के प्रेरणादायक जीवन, उनके शिक्षा क्षेत्र में किए गए महत्वपूर्ण योगदान तथा आर्य समाज के प्रति उनके समर्पण के विषय में जागरूक किया गया। प्रश्नोत्तरी के दौरान विद्यार्थियों में अद्भुत ऊर्जा और सीखने की जिज्ञासा देखने को मिली। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी विद्यार्थियों को प्रोत्साहन स्वरूप एक सुंदर पेन भेंट किया गया। यह छोटी-सी सौगात उनके प्रयासों की सराहना और भविष्य में इसी प्रकार सक्रियता से भाग लेने हेतु प्रेरित करने के उद्देश्य से दी गई। विद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर राधा रमण सूरी ने विद्यार्थियों के उत्साह की भूरि-भूरि प्रशंसा की और आर्य युवा समाज की दोनों संचालिकाओं श्रीमती गौरी वंदना व श्रीमती राधिका सीकरी के आर्य समाज के प्रति निष्ठा व समर्पण के लिए साधुवाद देते हुए विश्वास जताया कि भविष्य में भी डीएवी विद्यालय इसी तरह के शैक्षिक आयोजनों की निरंतरता बनाए रखने के लिए संकल्पित है।
edited by alka rajput