अमित कुमार
अंबाला कवरेज @ अंबाला। सिग्नस हाई वर्ल्ड स्कूल शेरगढ़ साहा में दिनांक 28-04-2025 को अंतर्राष्ट्रीय नृत्य दिवस के अवसर पर “प्रतिभा का प्रदर्शन” किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक श्री विजय गोयल जी ने विद्यार्थियों का उत्साह बढ़ाया तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। मंच का संचालन श्रीमती राजवंत कौर की देखरेख में कक्षा 12वीं की लवप्रीत तथा स्नेहा द्वारा किया गया। इस प्रतिभा के प्रदर्शन में कक्षा पहली से आठवीं तक के सभी विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभाओं का प्रदर्शन किया तथा सभी का मन मोह लिया। विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती अंजू सुखीजा जी ने विद्यार्थियों के लिए इस प्रकार की गतिविधियों का होना आवश्यक बताया। इस प्रकार की गतिविधियां विद्यार्थियों के आत्मविश्वास में वृद्धि करती हैं। उन्होंने विद्यार्थियों का मार्गदर्शन करते हुए यह भी कहा कि प्रत्येक विद्यार्थी के अंदर कोई ना कोई प्रतिभा छिपी होती है, केवल आवश्यकता होती है, तो उसे ढूंढने की और संवारने की। अतः में कार्यक्रम का समापन राष्ट्रीय गान से किया गया।
ambala coverage news: अंतर्राष्ट्रीय नृत्य दिवस पर सिग्नस हाई वर्ल्ड स्कूल में प्रतिभा का प्रदर्शन
