ambala coverage news हरियाणा श्रम विभाग के प्रधान सचिव राजीव रंजन ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बी.सी. बाजार अम्बाला छावनी में पहुंच कर विद्यार्थियों को जीवन में आगे बढऩे के लिए किया प्रेरित

अंबाला कवरेज @ अम्बाला-हरियाणा श्रम विभाग के प्रधान सचिव राजीव रंजन ने शुक्रवार को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बी.सी. बाजार अम्बाला छावनी में नौंवी कक्षा से बारवीं कक्षा के विद्यार्थियों के साथ संवाद करते हुए उन्हें जीवन में आगे बढऩे के लिए प्रेरित किया। यहां पहुंचने पर एसडीएम विनेश कुमार, उप निदेशक श्रम विभाग सुरेन्द्र सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी सुरेश कुमार ने मुख्य अतिथि को पुष्प गुच्छ देकर उनका अभिनंदन किया।श्रम विभाग के प्रधान सचिव राजीव रंजन ने विद्यार्थियों से इंटरैक्शन सैशन के तहत उन्हें कहा कि जीवन में सफल होने के लिए किताबी ज्ञान लेना ही जरूरी नहीं है बल्कि जीवन में ऐसी चीजें भी आत्मसात करनी हैं जिसमें आप सफलता हासिल कर सकें। उन्होंने कहा कि विद्यालय में आकर हम बहुत कुछ सीखते हैं, जिसमें टीम भावना, कौशल विकास, भाषा, व्यवहार व अन्य शामिल रहते हैं। उन्होंने विद्यार्थियों को यह भी कहा कि हमें जो भी प्रोफैशन चुनना है उससे पहले हमें उसके बारे में पूर्ण ज्ञान होना चाहिए और जो लक्ष्य हमने चुन लिया है उससे पीछे नहीं हटना है। कड़ी मेहनत व परिश्रम करके हमें उस लक्ष्य को हासिल करना है। उन्होंने यह भी कहा कि हमें इतना सक्षम बनना है कि हम दूसरों को भी रोजगार दे सकें।

ambala coverage news रंगिया मंडी से जीटी रोड तक फ्रेट कॉरिडोर रेलवे लाईन के साथ-साथ नई रोड बनाने के लिए रेलवे से मिली मंजूरी : मंत्री अनिल विज

 

 

प्रधान सचिव राजीव रंजन ने विद्यार्थियों से सीधा संवाद किया और उनके मन में जो भी प्रश्र थे उसका उन्हें जवाब दिया। उन्होंने इस मौके पर विद्यार्थियों को सोशल स्किल, फिजिकल एक्टीविटीज, खेलों के माध्यम से टीम भावना के तहत कार्य करना व अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर भी जानकारी दी। उन्होंने यह भी कहा कि हमें आत्मनिर्भर बनकर यानि अपने पैरों पर खड़े होकर अपने जीवन रूपी लक्ष्य को हासिल करना हे और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करना है। उन्होंने यह भी कहा कि हमें यह भी निर्धारित करना है कि हमें किस क्षेत्र में जाना है, क्या बनना है, उसके लिए क्या तैयारी करनी है, उसका भी ज्ञान होना चाहिए। हमारे अंदर जो स्किल है उसको भी पहचानना है ताकि हम उस स्किल के दम पर अपने लक्ष्य को हासिल कर सकें। उन्होंने कहा कि नौंवी से 12वीं कक्षा के बीच का समय महत्वपूर्ण होता है और हमें जो भी तय करना है वह इस समयकाल में जरूर करना चाहिए। प्रधान सचिव को अपने बीच पाकर विद्यार्थी काफी खुश नजर आए।इस मौके पर जिला शिक्षा अधिकारी सुरेश कुमार ने बताया कि प्रधान सचिव द्वारा विद्यार्थियों के साथ सीधा संवाद व सैशन के माध्यम से जेा जानकारी दी गई है उससे निसंदेह उसे काफी सहायता मिलेगी, विद्यार्थियों का आत्मविश्वाव व मनोबल भी बढ़ता है। इस मौके पर एसडीएम विनेश कुमार ने भी विद्यार्थियों को जीवन में आगे बढऩे के लिए प्रेरित किया और कहा कि उनके जीवन का जो भी लक्ष्य है उसके लिए वे कड़ी मेहनत करते हुए आगे बढ़े।इस अवसर पर उप निदेशक श्रम विभाग सुरेन्द्र सिंह, बीईओ सुदेश कुमारी, प्रिंसीपल गीता के साथ-साथ शिक्षा विभाग के अन्य अधिकारीगण व विद्यार्थिगण उपस्थित रहे।

ambala coverage news रंगिया मंडी से जीटी रोड तक फ्रेट कॉरिडोर रेलवे लाईन के साथ-साथ नई रोड बनाने के लिए रेलवे से मिली मंजूरी : मंत्री अनिल विज

Leave a Comment

और पढ़ें