ambala coverage news : परिचालक से संस्थान प्रबंधक के पद पर चयनित हुए रविंद्र शर्मा

अमित कुमार
अंबाला कवरेज @  अंबाला। हरियाणा रोडवेज वर्कर यूनियन द्वारा परिचालक से संस्थान प्रबंधक के पद पर चयनित हुए रविन्द्र शर्मा का स्वागत कार्यक्रम किया गया जिसमें आॅल इंडिया रोड ट्रांसपोर्ट वर्कर फेडरेशन के राष्ट्रीय सचिव व पूर्व राज्य राज्य प्रधान इंद्र सिंह बधाना, डिपो प्रधान रमेश श्योकन्द पूर्व डिपो प्रधान वीरभान बैनीवाल वरिष्ठ उप प्रधान महावीर पाई, संजय कालता सतपाल शर्मा जोगीराम अनिल सैनी प्रिंस मनजीत सिंह आदि मौजूद रहे। इंद्र सिंह बधाना ने कहा कि अंबाला डिपो के लिए बड़ी खुशी की बात है कि हमारे साथ परिचालक काम करने वाले रविन्द्र शर्मा का संस्थान प्रबंधक के पद पर चयनित उपरांत अंबाला शहर में कार्यभार ग्रहण हुआ जिसके बाद कर्मचारियों ने फूल माला पहनाकर स्वागत किया इसके अतिरिक्त विभाग में आॅनलाइन ट्रांसफर होने के बाद आज अंबाला डिपो में सब इंस्पेक्टर, इंस्पेक्टर क्लर्क, मैकेनिक यार्ड मास्टर के पदों पर ड्यूटी ज्वाइन की और ज्वाइन करने के उपरांत उनको शुभ कामनाएं दी और जनहित में कार्य करने का आह्वान किया और सरकार से मांग की कि आॅनलाइन ट्रांसफर पॉलिसी में बड़े पैमाने पर कमियों को दूर करके कर्मचारी हित व जनहित में लागू किया जाए।

ambala coverage news : आदेश मैडिकल कॉलेज ने मनाया विश्व अस्थमा दिवस

Leave a Comment

और पढ़ें