ambala coverage news: रजा ए मुस्तफा वेलफेयर सोसाइटी ने  भारत माता की जय, हिंदुस्तान जिंदाबाद, पाकिस्तान मु+र्दा+बाद, आ+तंक+वाद मु+र्दा+बाद के नारे लगाएं

अमित कुमार
अंबाला कवरेज @ अंबाला।  जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रही है। रजा ए मुस्तफा वेलफेयर सोसायटी बादशाही मस्जिद द्वारा अंबाला शहर जगाधरी गेट चौक पर  रोष प्रदर्शन किया ओर मृतकों की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रख श्रद्धाजंलि दी। यह जानकारी प्रधान मेराज आलम ने दी।  उन्होंने सरकार से आतंकी हमला करने वाले दोषियों पर ऐसी कार्रवाई करने की मांग की, जिससे फिर से कोई भी ऐसा कायराना हमला करने की कोशिश न कर सकें। इस दौरान रजा ए मुस्तफा वेलफेयर सोसाइटी के सदस्यों ने  भारत माता की जय, हिंदुस्तान जिंदाबाद, पाकिस्तान मुदार्बाद, आतंकवाद मुदार्बाद के नारे लगाएं। सोसाइटी के सभी पदाधिकारीयों ने  इस घटना पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए कहा कि आतंकवाद के खिलाफ पूरा देश एकजुट है और रजा ए मुस्तफा वेलफेयर सोसाइटी पहलगाम में हुए आतंकी हमले के खिलाफ केंद्र सरकार के किसी भी फैसले के साथ खड़ी है। छोटा बाजार से सामाजिक कार्यकर्ता शेख राजा अपने साथियों के साथ शामिल हुए और इस घटना की घोर निंदा करते हुए सरकार से मांग की कि ऐसे हमलों का जवाब ठोस कार्रवाई से दिया जाए।  इस अवसर पर बादशाह, बोददी भाई, अलाउद्दीन, इकबाल, साहिद,  सिराजुल, मोहिम, फारुक, नौशाद, नूर आजम, कलीम अशरफ, अबरार, औवेस, सब्बीर खान, सनाउल्लाह, हामिद, इसरार खान,  इलियास, दिलावर,अली, सलीम, सुन्दर, मोहम्मद शाकिर, इशाक,  इब्राहीम, शमशाद आदि मुस्लिम समाज के लोग मौजूद रहे।

ambala coverage news: नारायणगढ़ वि.स. हलका विधायक को अम्बाला सदर नगर परिषद का सदस्य मनोनीत करने बारे प्रदेश सरकार को लिखा

Leave a Comment

और पढ़ें