अमित कुमार
अंबाला कवरेज @ अंबाला। आज दिनांक 09.05.2025 को रिटायर्ड कर्मचारी कल्याण समिति बिजली विभाग पंजीकृत नम्बर 766 अम्बाला कैंट की मासिक मीटिंग प्रधान श्री शमा सिंह अत्री की अध्यक्षता में कार्यकारी अभियन्ता उत्तरी हरियाणा बिजली वितरण निगम 12 क्रास रोड, अम्बाला छावनी पहले से घोषित वर्षो से चली आ रही मांगों को दर किनार रख 22 अप्रैल 2025 को पहलगांव, जम्मूकष्मीर में आंतकवादियों द्वारा 28 निर्दोष पर्यटकों को मौत के घाट उतार कर घिनौना कार्य किया था, के लिए सभी रिटायर्ड कर्मचारियों ने 2 मिनट का मौन रख सच्ची श्रद्धांजलि दी। इस घटना ने सारे देष में गुस्से का माहौल बना दिया। वही भारत सरकार की सेना को खुली छूट देने के बाद भारतीय सेना ने आप्रैषन सिन्दूर के नाम से एक घण्टे से भी कम समय में आंतकवादी कैम्पों को धाराषाही कर इतिहास रच कर गौरवमय कार्य किया। उसके लिए पूरा देष उत्साहित है तथा बाकि बचे आतंकवादी कैम्पों को भी नष्ट कर आंतकवादी जड़ से खत्म करें ताकि फिर कोई भी भविष्य में ऐसी घिनोैनी हरकत न कर सकें। सर्वसम्मति से प्रस्ताव का समर्थन देकर निमनलिखित सदस्य सर्वश्री विजय शर्मा, गुरनाम सिंह, विमल कुमार, जय भगवान, मोहन लाल, संत लाल, राम दयाल, सत्य सिंह नेगी, हरभजन सिंह, रोषन लाल, सुन्दर लाल, केदार नाथ, रौनकी राम, सुन्दर सिंह, केहर सिंह, शमषेर सिंह, राज कुमार, गुरदीप सिंह, प्रेम चन्द, गुलजारा राम, जसमेर सिंह, शीष पाल, बलबीर सिंह आदि देष के प्रति अपनी एकता का परिचय दिया।
ambala coverage news : रिटायर्ड कर्मचारी कल्याण समिति बिजली विभाग ने दी श्रद्धांजलि
