ambala coverage news रोटरी क्लब अंबाला ने सेन्ट्रल जेल के सरकारी स्कूल में पढ़ने वाली बच्चीयों को पिंक टॉयलेट बना कर डोनेट किया

अमित कुमार
अंबाला कवरेज @ अंबाला।  समाज सेवा के कामों में हमेशा अगरणीय रहने वाली रोटरी क्लब अंबाला सेंट्रल ने आज अपनी एक और सम्माजिक जिम्मेवारी को निभाया। क्लब ने आज अंबाला शहर के सेन्ट्रल जेल के सरकारी स्कूल में पढ़ने वाली बच्चीयों को पिंक टॉयलेट बना कर डोनेट किया। अंबाला शहर के प्रसिद्ध समाज सेवी एवं डॉ संत राम ने टॉयलेट का फीता काट कर टॉयलेट को स्कूल की बच्चीयों को समर्पित किया। इस दौरान मुख्य अतिथि डॉ संत राम, ने क्लब द्वारा जन हित में किए जा रहे कार्यों की प्रशंसा की। इस मौक़े पर प्रधान कमलप्रीत सभरवाल, सचिव राजेश बत्रा, कोषाध्यक्ष हरीश अरोड़ा, रोटरी के सदस्य रविन्द्र पुनियानी, राजकुमार पूरी एयर सुलभ उप्पल भी मौजूद रहे।

ambala coverage news उपायुक्त कार्यालय में नगराधीश पूजा कुमारी ने लोगों की समस्याओं को सुना और अधिकांश लोगों की समस्याओं का मौके पर ही समाधान करवाया

शहर के सेन्ट्रल जेल के सरकारी स्कूल में बनी टॉयलेट टूट कर जर जर हालत में थी, रोटरी क्लब अंबाला सेन्ट्रल के सदस्यों को इसकी जानकारी मिली तो क्लब ने रोटरी इंटरनेशनल की मदद से स्कूल में पढ़ने वाली बच्चीयों के लिए पिंक टॉयलेट बनाने का फैसला लिया और स्कूल में ही शानदार टॉयलेट बनवा कर स्कूल में पढ़ने वाली बच्चीयों को समर्पित कर दिया। रोटरी क्लब अंबाला सेन्ट्रल के द्वारा की गई इस पहल की स्कूल के संचालक ने दिल खोल कर प्रशंसा की। उन्होंने कहा की अगर संस्थाएं इसी तरह समाज सेवा के कार्यों में अपनी भूमिका निभाएं तो देश को नई दिशा मिल सकती है।

 

ambala Coverage 10 march 2025

Leave a Comment

और पढ़ें