अमित कुमार
अंबाला कवरेज @ अंबाला। एस. ए.जैन सीनियर मॉडल स्कूल में कक्षा 12वीं का सी.बी.एस.ई.बोर्ड का परीक्षा परिणाम घोषित हुआ। बारहवीं कक्षा के कुल 214छात्रों ने परीक्षा दी। जिनमें से 90% से अधिक अंक प्राप्त करने वाले 22 विद्यार्थी , कुल मैंरिट पाने वाले 99 विद्यार्थी, प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले 188 विद्यार्थी। स्कूल में समग्र रूप से कला संकाय में जसदीप कौर ने 97.4% अंक प्राप्त कर पहला स्थान प्राप्त किया। वाणिज्य संकाय में ऋषिता ने 97.2अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान ,विज्ञान संकाय में मुदित जैन ने 96.4 अंक प्राप्त तृतीय स्थान प्राप्त किए।विषय के अनुसार बच्चों के अधिकतम अंक 100 पेंटिंग ,गणित, और आई पी में , 99 बिजनेस स्टडी,म्यूजिक वोकल और फिजिकल एजुकेशन में , 98 रसायन शास्त्र, इंग्लिश और हिंदी में ,97 अकाउंट्स में , 96म्यूजिक इंस्ट्रुमेंटल, इकोनॉमिकऔर हिस्ट्री में ,95 फिजिक्स, पॉलिटिकल साइंस में, 91जीवविज्ञान में , 87 ज्योग्राफी में अंक प्राप्त किए। स्कूल की प्रबंधक समिति के सभी सदस्य प्रधान श्री अनिल जैन जी, चेयरमैन श्री मनदीप जैन जी, प्रबंधक समिति के सलाहकार श्री श्रीकांत जैन, मैनेजर श्री पीयूष जैन, सचिव डॉ विनीत जैन जी, कोषाध्यक्ष श्री ऋषभ जैन जी, विजय वल्लभ जैन इंटरनेशनल स्कूल मोहड़ी के मैनेजर श्री सुमित जैन जी और प्राचार्य डॉ रेनू गहलावत जी ने बच्चों की शानदार उपलब्धि पर बधाई दी और उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
ambala coverage news : एस. ए.जैन सीनियर मॉडल स्कूल में कक्षा 12वीं का सीबीएसई बोर्ड का परीक्षा परिणाम घोषित ,जसदीप कौर ने 97.4% अंक प्राप्त कर पहला स्थान प्राप्त किया।
