अमित कुमार
अंबाला कवरेज @ अंबाला। सेंट्रल सेकेंडरी एजुकेशन बोर्ड (सी.बी.एस.ई.) नई दिल्ली ने बारहवीं कक्षा का वार्षिक परिणाम घोषित किया , जिसमें एम0एम0 स्कूल ग्रुप के विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए शत- प्रतिशत सफलता हासिल की | गत विद्यार्थी वर्ष में विद्यालय के कुल 114 विद्यार्थियों ने 12 वीं की परीक्षा दी , जिसमें से विद्यालय की सुहानी हांडा ने कॉम में 9 6%, एडिथ ठाकुर ने कॉम में 95 प्रतिशत, सक्षम ने कॉम में 94.2 प्रतिशत, श्रेया जिंदल ने कॉम में 93.8 प्रतिशत, हितेशी ने कॉमर्स में 93.4%, काजल ने कॉमर्स में 90%, अनुभा ढिलाई ने कॉमर्स में 9 3.4% , सुनैना अग्रवाल ने ह्यूमेनिटीज में 91.2%, इसी क्रम में 10+2 के 9 छात्रों ने 90% से अधिक , 33 छात्रों ने 80% से 89%, 37 विद्यार्थियों ने 70% से 79%, 18 विद्यार्थियों ने 60% से 69%, 1 6 छात्रों ने 50% से 59% अंक प्राप्त किये | इसके अतिरिक्त अन्य छात्रों ने भी अच्छे अंक प्राप्त कर परीक्षा की | विद्यालय ने हर वर्ष बारहवीं की परीक्षा में शानदार परिणाम डेक इतिहास बनाया है और इस बार इस क्रम को नहीं छोड़ा गया है | विद्यार्थियों और विद्यालय की इस अनोखी सफलता पर विद्यालय प्रबंधन समिति , प्लीडा डॉ0 निशा शर्मा एवं डेमोनिशियल ने खुशी की और बच्चों की मेहनत पर गर्व महसूस किया और उन्हें बधाई दी तथा विद्यार्थियों के साथ – साथ एम. एम. आई. एस. के शिक्षक द्वारा की गई कड़ी मेहनत की कलाकार की | इसके साथ ही उन्होंने सभी विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की मंगल कामना की |
ambala coverage news : सेंट्रल सेकेंडरी एजुकेशन बोर्ड के विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए शत- प्रतिशत सफलता हासिल की
