अमित कुमार
अंबाला कवरेज @ अंबाला। मंगलवार को सी बी एस ई की तरफ से दसवीं का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया जिसमें एस ए जैन विजय वल्लभ पब्लिक स्कूल का परीक्षा परिणाम शत- प्रतिशत रहा। स्कूल में दसवीं के छात्रों में मानसी ने 97% अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान पर व रिधि बजाज ने 92.8% अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान पर निधि ने 91.8% अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान पर गुरलीन 90.8.% अंक प्राप्त कर चौथे स्थान पर कब्जा किया। वहीं 80% से ज्यादा अंक प्राप्त कर 7 बच्चों ने बाजी मारी। 80% अंक 3 बच्चों ने प्राप्त किए।बच्चों ने अच्छे अंक प्राप्त कर विद्यालय को उच्च शिखर पर पहुंचाया। दसवीं के छात्रों को परीक्षा परिणाम का बेसब्री से इंतजार था। परीक्षा परिणाम देखकर बच्चों की खुशी की कोई सीमा न रही। बच्चे इतने खुश थे कि अध्यापक भी उन्हें खुश देखकर भावविभोर हो गए। परिणाम देखकर सभी बच्चों के चेहरे खिल उठे। स्कूल की प्रबंधक समिति के प्रधान संदीप जैन ने इस अवसर पर कहा यह परिणाम हमारे शिक्षकों की मेहनत, छात्रों की लगन और अभिभावकों के सहयोग का परिणाम है। हमें गर्व है कि हमारे छात्र शैक्षणिक क्षेत्र में प्रगति कर रहे हैं।हम सभी को बधाई देते हैं। और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हैं। प्रबंधक समिति के उपप्रधान श्री पुनीत जैन ने कहा हमारे छात्रों ने जिस प्रकार से उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है वह हमारे शिक्षण स्तर की गुणवत्ता को दशार्ता है।यह परिणाम हमें आगे और बेहतर कार्य करने के लिए प्रेरित करता है।हम छात्रों शिक्षकों और अभिभावकों को इस सफलता के लिए हार्दिक बधाई देते हैं। प्रबंधक समिति के सचिव रविकांत जैन, सदस्य पीयूष जैन, हितेश जैन ने सभी बच्चों को हार्दिक शुभकामनाएं दी। स्कूल की प्रधानाचार्या डा. रुचिका भूटानी ने कहा प्यारे बच्चों इसी तरह प्रगति के पथ पर अग्रसर होते रहो। हम सब का आशीर्वाद आप सब के साथ है और आप जहां भी जाएं वहां उस संस्था का, इंस्टिट्यूट का और अपने माता-पिता का सम्मान बनाए रखना।
ambala coverage news : एसए जैन विजय वल्लभ पब्लिक स्कूल का परीक्षा परिणाम रहा शत-प्रतिशत
