ambala coverage news : अंबाला छावनी के द एसडी विद्या के विद्यार्थियों ने 12वीं तथा 10वीं के परीक्षा परिणाम में लहराया परचम

अमित कुमार
अंबाला कवरेज @  अंबाला। 13 मई 2025 को सी.बी. एस. ई. द्वारा कक्षा 12वीं तथा 10वीं के परीक्षा परिणाम की घोषणा होते ही सभी विद्यार्थियों के चेहरे खुशी से मुस्करा उठे। विद्यालय के लिए गर्व का समय था जब बारहवीं कक्षा में 134 विद्यार्थियों में से 23और दसवीं कक्षा में 173विद्यार्थियों में से 39 विद्यार्थियों ने 90% से अधिक अंक हासिल कर विद्यालय को गौरवान्वित किया। कक्षा बारहवीं में आर्यवीर ने कॉमर्स संकाय में 95.8% अंक प्राप्त कर विद्यालय में प्रथम स्थान हासिल किया, विधि धीमान ने  कॉमर्स संकाय में  94.8%व  कला संकाय में मोनल हरियाल ने 94.8% के साथ दूसरा स्थान प्राप्त किया ।  कॉमर्स संकाय में दक्षपति ने 94.6% अंक लेकर तीसरा स्थान हासिल किया। नान मेडिकल संकाय में अथर्व कंसल ने 93.8% अंक हासिल किए, मेडिकल संकाय में गुन मागो ने 89.4% अंक हासिल कर विद्यालय को गौरवान्वित  किया। बारहवीं कक्षा में 85 विद्यार्थियों ने  डिस्टिंक्शन  प्राप्त की। दसवीं कक्षा में जय खन्ना  97% अंकों के साथ स्कूल टॉपर रहा। पार्थ शर्मा 96.6% अंकों के साथ दूसरे और आर्यन मखीजा व इशिता जैन 95.6% अंक हासिल कर तीसरे स्थान पर रहे । इसमें से  111छात्रों ने  डिस्टिंक्शन हासिल करके विद्यालय की पताका को बुलंदियों तक फहराया। विद्यालय की निर्देशक प्राचार्या नीलइंद्रजीत कौर संधू ने विद्यार्थियों को उनकी सफलता पर बधाई दी। उन्होंने बच्चों का उत्साह वर्धन करते हुए कहा कि ये विद्यार्थी देश के कर्णधार हैं । देश का भविष्य भी इसी युवा पीढ़ी पर आधारित है। विद्यालय के अध्यक्ष  बी. के. सोनी ने बच्चों को बधाई देते हुए कहा कि ये  मेधावी छात्र व छात्राएँ आगे चल कर अच्छे -अच्छे महाविद्यालयों में प्रवेश लेकर सफल डाक्टर, इंजीनियर, चार्टड अकाउन्टेन्ट, आई. ए. एस., व आई.पी. एस. बनकर अपने देश को विश्व पटल पर अंकित करने में अपना योगदान देंगे। उन्होंने सभी बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की। विद्यार्थियों के अभिभावकों ने भी विद्यालय  की प्राचार्या व अध्यापकों के प्रति अपना आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनके मार्गदर्शन से ही बच्चों ने इतने अच्छे अंक हासिल किए ।

ambala coverage news : डीएवी पब्लिक स्कूल अंबाला शहर के विद्यार्थियों ने सीबीएसई परीक्षा परिणामों में रच दिया इतिहास, हर तरफ खुशियों की लहर

Leave a Comment

और पढ़ें