अमित कुमार
अंबाला कवरेज @ अंबाला। NHM कर्मचारीयों का वेतनमान पीछले दो महिने से मिला नही है जिसके चलते सभी को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है ओर कर्मचारीयों मे रोष भी है जिसके चलते आज आर टी एस स्टाफ ओर सिविल सर्जन ऑफिस स्टाफ सैलरी के बारे सिविल सर्जन जी से मिलने गये सिविल सर्जन सर न होने के कारण अपना मांग पत्र डा० भंडारी को दिया और डीपीएम मैडम मिटीग़ के लिये एनएचएम ऑफिस पंचकूला में गए हुए हैं डा० बलविंदर कौर उपसिविल सर्जन जी ने डीपीएम मैडम को कॉल सारै मामले सै अवगत करवाया कि एनएचएम कर्मचारियों की सैलरी पिछले दो माह से रुकी हुई है और कर्मचारीयों में रोष है
ambala coverage news : वहम या ओसीडी (ऑब्सेसिव कंपल्सिव डिसऑर्डर ) का चक्र