ambala coverage news शहीदों को नमन: पी.के.आर. जैन कॉलेज में कविता पाठ प्रतियोगिता का आयोजन, जानें क्या हुआ खास?

अमित कुमार
अंबाला कवरेज @ अंबाला।  शहीदी दिवस के अवसर पर शहीदों को नमन करने हेतु पी.के.आर. जैन कॉलेज ऑफ एजुकेशन के प्रांगण में कविता पाठ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का विषय शहीदों को भावपूर्ण नमन रखा गया। अपने विचारों व भावों को व्यक्त करने के लिए  भावी अध्यापकों ने इस प्रतियोगिता में बढ़-चढ़ कर भाग लिया। मंच संचालन का कार्यभार बी.एड. छात्रा प्रांशी ने बखूबी संभाला। इस प्रतियोगिता के प्रतिभागियों ने अपनी स्वरचित एवं प्रसिद्ध कवियों की कविताओं के माध्यम से अपनी अनुभूतियों और भावनाओं को कलात्मक रूप से व्यक्त किया। उन्होंने अपनी रचनात्मक प्रतिभा द्वारा भगत सिंह, राजगुरू व सुखदेव जी की शहादत को याद करते हुए कई विषयों जैसे भगत सिंह, हंसते-हंसते फांसी को गले लगाया था, राष्ट्र का आवाहन्, शहीदों को नमन तथा भगत सिंह अपने आखे बोल पुगा गया आदि कविताओं के माध्यम से अपनी प्रस्तुति दी। निर्णायक मण्डल की भूमिका असिस्टेंट प्रो. डॉ. पूनम साहनी व श्रीमती रेनु चन्द्र ने निभाई। उन्होंने निष्पक्ष निर्णय देते हुए प्रांशी को प्रथम, सर्वजीत कौर व परमीत कौर को द्वितीय तथा वंदना व शबनम को तृतीय स्थान दिया। प्राचार्या डॉ़. मुदिता भटनागर ने कहा कि आज का दिन हमें याद दिलाता है कि देश के लिए प्रेम और त्याग ही सच्ची देशभक्ति है। हमें इनके विचारों से प्रेरणा लेकर अपने कर्त्तव्यों का पालन करना चाहिए और समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी को समझना चाहिए। कॉलेज उप-प्राचार्या डॉ. मिनी सपरा ने भावी-शिक्षकों द्वारा प्रस्तुत कविताओं की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए कहा कि आज हम सब यहॉं उन शहीदों को श्रद्धांजली देने के लिए एकत्रित हुए हैं जिन्होंने भारत की आज़ादी के लिए अपने प्राणों की आहुति दी।  कार्यक्रम के अंत में विजयी छात्रों को प्रमाण-पत्र देकर पुरस्कृत किया। इस आयोजन में कॉलेज का समस्त स्टॉफ उपस्थित रहा।

ambala coverage news शहीद भगत सिंह की याद में रक्तदान शिविर: जानें कैसे लोगों ने दिखाया अपना सामाजिक समर्थन?

Leave a Comment

और पढ़ें