ambala coverage news : टेक स्पार्क 2025 में सनातन धर्म महाविद्यालय ने तकनीकी उत्कृष्टता और नवाचार में दर्ज की उपलब्धि

अमित कुमार
अंबाला कवरेज@ अंबाला।  सनातन धर्म महाविद्यालय, अंबाला ने हाल ही में जीएमएन महाविद्यालय परिसर में आयोजित इंटर-कॉलेज तकनीकी महोत्सव ‘टेक स्पार्क 2025’ में शानदार प्रदर्शन करते हुए समग्र तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस प्रतिष्ठित तकनीकी प्रतियोगिता में विभिन्न महाविद्यालयों के विद्यार्थियों ने तकनीकी प्रतिभा, नवाचार और रचनात्मकता का प्रदर्शन किया। सनातन धर्म महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने विभिन्न श्रेणियों में भाग लेकर उत्कृष्ट तकनीकी कौशल का परिचय दिया। बीसीए द्वितीय वर्ष की शीटल ने माइंड मेश प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान प्राप्त किया। भूमि ने वेब वीवर प्रतियोगिता में प्रथम स्थान तथा रोहित ने उसी श्रेणी में द्वितीय स्थान प्राप्त कर कॉलेज का नाम रोशन किया। वहीं, बीसीए तृतीय वर्ष की नेहा और रोशनी पाल ने डिजिरंग प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान हासिल किया। इन सभी विद्यार्थियों का मार्गदर्शन कंप्यूटर विभाग की डॉ. अमनदीप कौर ने किया, जिनकी सक्रिय भूमिका और सतत प्रोत्साहन ने छात्रों को सफलता के इस मुकाम तक पहुँचाया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य एवं संकाय सदस्यों ने विजयी छात्रों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। कंप्यूटर विभागाध्यक्ष डॉ. गिरधर गोपाल ने कहा कि यह सफलता विद्यार्थियों की कड़ी मेहनत, समर्पण और टीम वर्क का परिणाम है, जो महाविद्यालय की शैक्षणिक और तकनीकी छवि को और अधिक मजबूत बनाएगी।
edited by alka rajput 

Leave a Comment

और पढ़ें