अमित कुमार
अंबाला कवरेज @ अंबाला। बुजुर्ग हमारे प्रेरणा स्रोत हैं तथा हमारे शहर की अमूल्य धरोहर होते हैं। घर में जो हमारे बुजुर्ग होते है वे बड़े कीमती होते है उनसे बड़ी कोई चीज नहीं होती , यह अभिव्यक्ति एसडीएम अम्बाला शहर दर्शन कुमार ने सीनियर सिटीजन वेलफेयर काउंसिल सैक्टर-7 अम्बाला शहर द्वारा सामुदायिक भवन सैक्टर 7 में आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्यअतिथि कहीं। इस मौके पर वशिष्ठ अतिथि के तौर पर मेयर शैलजा सचदेवा ने शिरकत की। सीनियर सिटीजन वेलफेयर काउंसिल के पदाधिकारियों ने मुख्यअतिथि व विशिष्ट अतिथि को स्मृति चिन्ह देकर उनका यहां पर पहुंचने पर भव्य अभिनंदन भी किया। एसडीएम दर्शन कुमार ने इस मौके पर कहा कि बुजुर्ग हमारे प्रेरणा स्रोत होते है। उनके जीवन रूपी अनुभव को अपने जीवन में उतारकर हमें आगे बढ़ना चाहिए। हमें अपने बच्चों को बुजुर्गों का आदर मान सम्मान बारे प्रेरित करते हुए उनसे प्रेरणा लेकर जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित भी करना चाहिए। एसडीएम ने इस मौके पर सीनियर सिटीजन वेलफेयर काउंसिल सैक्टर-7 अम्बाला शहर द्वारा सामाजिक व धार्मिक क्षेत्र में किए जा रहें कार्यो की भूरी भूरी प्रशंसा भी की और कहा कि और संस्थाओं को भी इनसे प्रेरणा लेनी चाहिए। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम में आने पर उन्हें बहुत खुशी मिली है तथा बुजुर्गों का आर्शीवाद पाकर वह अपने आपको गौरवातिंत भी महसूस करते हैं। सभी बुजुर्गों के चेहरे पर खुशी झलकती रहें, वे स्वस्थ रहे ऐसी प्रभु से कामना करते हैं।
इस मौके पर मेयर शैलजा सचदेवा ने भी उपस्थित सभी बुजुर्गों का आर्शीवाद लेते हुए कहा कि आज कार्यक्रम में आकर उन्हें ऐसा महसूस हुआ है कि वे अपने ही परिवार में बैठे है। बुजुर्ग अपने आप मे एक संस्था है, अनुभवों का खजाना हैं, हमें इनसे प्रेरणा लेकर जीवन में आगे बढ़ना चाहिए, अपनी युवा पीढ़ी को बुजुर्गों के संघर्ष व कहानी के माध्यम से तथा उनके जीवन रूपी अनुभव को अपने जीवन में उतारकर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित भी करना चाहिए। कुछ देर तो बैठो इन बुजुर्गों के पास–सब कुछ हासिल नहीं होगा गूगल के पास। उन्होंने कहा कि बुजुर्ग हमारी धरोहर है, हमें उनका मान सम्मान करते हुए उनके दिखाए गए रास्ते पर चलकर अपना जीवन जीना चाहिए। इस मौके पर सीनियर सिटीजन वेलफेयर काउंसिल सैक्टर-7 अम्बाला शहर की ओर से सामुदायिक भवन में एसी व बैंच लगाने के साथ-साथ सौन्दर्यकरण की बात रखी गई। मेयर ने एसोसिएशन की इस मांग को स्वीकृत करते हुए उन्हें कहा कि सामुदायिक भवन में जल्द ही एसी के साथ-साथ बैंच की व्यवस्था भी की जाएगी, इसके अलावा सौंदर्यीकरण के तहत जो कार्य किए जाने है वह भी प्राथमिकता से किए जाएगें।
इस अवसर पर 80 से 85 आयु वर्ग के बुजुर्गों को मुख्यअतिथि व विशिष्ट अतिथि द्वारा पुरस्कार देकर उनका अभिनंदन भी किया गया। इस मौके पर सीनियर सिटीजन वेलफेयर काउंसिल सैक्टर-7 अम्बाला शहर के प्रधान जीआर शर्मा ने मुख्यअतिथि व विशिष्ट अतिथि का स्वागत करते हुए बताया कि यह संस्था पिछले कई वर्षो से सामाजिक व धार्मिक कार्यो में आगे आकर अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर रही है। कोरोना काल में भी जब सभी डरे हुए थे, तो उस समय भी संस्था ने व संस्था के सदस्यों ने आगे आकर टिफिन बॉक्स की सेवा प्रदान की। इसके साथ-साथ संस्था हर वर्ष नागरिक अस्पताल में दूध व फलों की सेवा मरीजों को देते हैं। इस संस्था में अधिकतर सदस्य सरकारी विभागों से सेवानिवृत कर्मचारी व अधिकारी हैं। उन्होंने यह भी बताया कि संस्था का यह ध्येय है कि हम हमेशा जरूरतमंदों की सेवा के लिए तत्पर रहें। इस मौके पर सीनियर सिटीजन वेलफेयर काउंसिल सैक्टर-7 अम्बाला शहर के प्रधान जीआर शर्मा, सचिव एस.के. मदान, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट कोल. एम.के. स्वामी, फाइनेंस सेक्रेटरी राजेन्द्र वशिष्ठ, एडवोकेट संदीप सचदेवा, रैडक्रॉस से मनोज सैनी व संस्था के पदाधिकारीगण के साथ-साथ अजेश्वर जैन, प्रेम चंद, फकीर चंद गुप्ता, के साथ-साथ अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहें।
edited by alka rajput