ambala coverage news हरियाणा में बोर्ड परीक्षा के बीच एसडीएम का सख्त रुख, नकल करने वालों के खिलाफ होगी कड़ी कार्रवाई!

अमित कुमार
अंबाला कवरेज @ अंबाला ।  हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी द्वारा 10वीं की आयोजित करवाई जा रही परीक्षा के तहत आज जीआरएसडी सीनियर सैकेंडरी स्कूल अम्बाला शहर में बनाए गए परीक्षा केन्द्र का दौरा कर वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान एसडीएम ने मौके पर उपस्थित सैंटर अधीक्षक से परीक्षा के तहत कितने विद्यार्थी परीक्षा देने के लिए पहुंचे हैं तथा परीक्षा के दौरान किसी प्रकार की कोई समस्या तो नहीं है, इस बारे जानकारी हासिल की। उन्होंने परीक्षा केन्द्रों पर मौजूद अधिकारियों और पुलिस कर्मचारियों को निर्देश दिये कि परीक्षा के दौरान सतर्कता बरती जाए और किसी भी प्रकार की अनियमितता न होने दी जाए। उन्होंने कहा कि प्रशासन की प्राथमिकता है कि परीक्षाएं पूरी तरह से नकल रहित सम्पन्न हो। यदि कोई व्यक्ति नकल करने या कराने में संलिप्त पाया गया उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Comment

और पढ़ें