ambala coverage news : 6 व 7 मई 2025 को कृषि यंत्रों का दूसरा भौतिक सत्यापन किया जाएगा ।

अमित कुमार
अंबाला कवरेज @ अंबाला। जिला अम्बाला के किसानों को अवगत करवाया जाता है कि जिन किसानों ने फसल अवशेष प्रबंधन योजना वर्ष 2024-25 के दौरान आर0के0वी0वाई0 योजना के घटक सी0आर0एम0 स्कीम के तहत व्यक्तिगत श्रेणी के कृषि यंत्रों पर अनुदान के लिए आवेदन किया था तथा जिन किसानों ने अपने कृषि यंत्रों के बिल पोर्टल पर अपलोड करने के उपरान्त सहायक कृषि अभियन्ता, अम्बाला के कार्यालय में जमा करवा दिए थे, उनमें से जिन कृषि यंत्रों की अनुदान राशि 1 लाख रुपए से अधिक है उन कृषि यंत्रों का भौतिक सत्यापन 2 बार किया जाना था उनकी 70 प्रतिशत अनुदान राशि विभाग द्वारा पहले भौतिक सत्यापन उपरांत दी जानी थी जो भौतिक सत्यापन 30 नवम्बर 2024 को किया जा चुका है और 30 प्रतिशत अनुदान राशि दूसरे भौतिक सत्यापन उपरांत लाभार्थी किसानों के बैंक खातों में डाली जाएगी। दूसरे भौतिक सत्यापन की तिथि निदेशालय द्वारा 06 मई 2025 (एक्स-सीटू के कृषि यंत्रो – स्ट्रॉ बेलर, हे रेक) व 07 मई 2025 (इन-सीटू के कृषि यंत्र – सुपर सीडर) को निश्चित की गई है।
अम्बाला जिले के ब्लॉक अम्बाला-प्रथम व अम्बाला-द्वितीय के कृषि यंत्रों का भौतिक सत्यापन अनाज मंडी, अम्बाला शहर सुबह 09 बजे से शाम 03 बजे तक, ब्लॉक बराड़ा व ब्लॉक साहा के कृषि यंत्रों का भौतिक सत्यापन अनाज मंडी, मुलाना मे सुबह 09 बजे से दोपहर 01 बजे तक तथा ब्लॉक नारायणगढ़ व शहजादपुर के कृषि यंत्रों का भौतिक सत्यापन अनाज मंडी, शहजादपुर सुबह 09 बजे से दोपहर 01 बजे विभागीय मोबाइल एप से किया जाएगा । आवेदक अपने कृषि यंत्रों का भौतिक सत्यापन स्वयं उपस्थित होकर उपरोक्त दिनांक को करवाना सुनिश्चित करें। निदेशालय के पत्र अनुसार कृषि यंत्रों का भौतिक सत्यापन उपरोक्त बताए गए दिनांक को ही किया जाएगा यदि आवेदक अपने कृषि यंत्र का भौतिक सत्यापन उक्त दिनांक को करवाने में असफल रहता है तो उसका 30 प्रतिशत अनुदान राशि को रद्द कर दिया जाएगा।

ambala coverage newsश्री वर्धमान जैन युवा संघ ने पीकेआर जैन गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल के विद्यार्थियों को स्कूल किट वितरित की

Leave a Comment

और पढ़ें