ambala coverage newsश्री वर्धमान जैन युवा संघ ने पीकेआर जैन गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल के विद्यार्थियों को स्कूल किट वितरित की

अमित कुमार
अंबाला कवरेज@अंबाला।  श्री वर्धमान जैन युवा संघ के चेयरमैन वंश जैन, प्रेसिडेंट श्रेयांस जैन, सचिव कशिश जैन, कैशियर  अनमोल जैन ने हर बार की तरह इस बार भी पी.के.आर. जैन गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल के विद्यार्थियों को उदारता के भाव से स्कूल किट वितरित की। इस वितरण समारोह में संघ के सभी पदाधिकारी एवं सभी सदस्य गण उपस्थित रहे।यह युवा मंडल  शिक्षा के प्रति समर्पित भावना के अंतर्गत  वर्षों से विभिन्न माध्यमों  द्वारा जरूरतमंद विद्यार्थियों की सहायता करते आ रहे हैं। इसी कड़ी में इस बार भी कक्षा पहली से बारहवीं तक  लगभग 80 बच्चों को स्कूल किट वितरित की गई जिसके अंतर्गत विद्यार्थियों को पुस्तकें , स्कूल बैग ,  लंच बाक्स तथा स्टेशनरी किट वितरित की गई। इस अवसर पर विद्यालय की प्रबंधक समिति के  सभी सम्माननीय सदस्यगण सहित विद्यालय की प्रधानाचार्या व उपप्रधानाचार्या ने श्री वर्धमान जैन युवा संघ के सभी कार्यकतार्ओं का उनके इस सुकार्य के लिए  धन्यवाद करते हुए  उनसे भविष्य में भी इसी तरह के सहयोग की कामना व्यक्त की।

ambala coverage news सनातन धर्म कॉलेज में आयोजित भव्य एक दिवसीय कार्यशाला ने छात्रों को डेटा संरचना की दुनिया से जोड़ा

Leave a Comment

और पढ़ें