अमित कुमार
अंबाला कवरेज @ अंबाला। पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र सिंह भौरिया के मार्गदर्शन में कार्य करते हुए थाना सेक्टर-17 हुड्डा ने दिनांक 26 अप्रैल 2025 को ट्रक में 600 कटटे यूरिया खाद के बरामद होने के मामले में आरोपी उत्तर प्रदेश सरकार में कृभको यूरिया का अधिकृत डीलर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपी को कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है। थाना प्रबंधक सुरेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि थाने में दी गई शिकायत में अर्जुन नगर पुलिस चौकी पर तैनात उप निरीक्षक इम्तियाज ने बताया था कि वह 26 अप्रैल को एएसआइ संजीव कुमार, सिपाही रणवीर सिहं व सरकारी गाड़ी के चालक निशान सिंह के साथ अग्रसैन चौक पर गश्त कर रहे थे। इस दौरान सीएम फ्लाइंग के दस्ते में तैनात निरीक्षक सुखविंद्र सिंह ने उन्हे सूचना दी कि उन्होंने ट्रक संख्या यूपी-15डीटी-5845 को जांच के लिए रोका हुआ है। इसमें कृषि योग्य यूरिया खाद है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम भी मौके पर पहुंची और ट्रक के चालक फरीद पुत्र अब्दुल सलाम निवासी गांव जई थाना भगवानपुर जिला मेरठ, यूपी व उसके साथ बैठे दूसरे युवक रहीस पुत्र जाहिद निवासी कस्बा हररा तहसील सरधना थाना सररूरपुर जिला मेरठ यूपी को अपनी हिरासत में लिया। ट्रक चालक ने पूछताछ में बताया कि ट्रक में 600 कटटे यूरिया खाद के भरे हैं जो वह टीपी नगर मेरठ के पीछे स्थित सरकारी गोदाम सब्जी मंडी से लेकर आया है। इसके साथ ही ट्रक चालक फरीद ने यह भी बताया कि उसके आगे एक इनोवा कार में जिसका यह खाद है वह मालिक भी चलता है। पुलिस व सीएम फ्लाइंग टीम ने कृषि विभाग के एसडीएओ डा. अजय कुमार व विषय विशेषज्ञ हरीश पांडे को मौके पर बुलाया। जिसके बाद ट्रक को कृषि विभाग के अधिकारियों द्वारा खुलवाकर चेक किया गया तो उसमें से कृभको यूरिया के 600 कट्टे भरे हुए मिले। इसके बाद जब ट्रक चालक से बिल मांगा गया तो वह भी फर्जी निकले। इसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की और जांच में आरोपी वरूण गोयल पुत्र दिनेश गोयल, भूसा मंडी मेरठ को मंगलवार को मेरठ से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस जांच में सामने आया है कि आरोपी उत्तर प्रदेश सरकार में कृभको यूरिया का अधिकृत डीलर है। वहीं आरोपी ने सरकार से 2100 कट्टे खाद यूरिया के लिए थे जो पाश मशीन में तो दिखा रहे थे लेकिन गोदाम में नहीं थे। सेक्टर 17 थाना प्रभारी सुरेश कुमार ने बताया कि आरोपी वरूण गोयल को मेरठ से गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
ambala coverage news : जिला पुलिस की सेफ सिटी टीम ने शैक्षणिक स्थानो में छात्राओं को किया जागरूक